Motihari |रक्सौल | अनिल कुमार |
जीआरपी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक चोर को चोरी करते वक्त रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।
रंगेहाथ पकड़ा गया
जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपित का नाम मासूम अंसारी है, जो इदरीस अंसारी के पुत्र हैं और सवैया कला ग्राम, थाना सिरसिया, जिला बेतिया का निवासी है। पुलिस टीम ने उसे मोटरसाइकिल चोरी करते समय पकड़ लिया।
दो और बाइक बरामद-
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें भंगहा क्षेत्र में छिपाकर रखी हैं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी करते हुए दोनों बाइकें बरामद कर लीं।
आगे की जांच जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की जा चुकी हैं। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और पुलिस चोरी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
(फोटो: मोटरसाइकिल चोरी करते समय पकड़ा गया चोर, तीन बाइक बरामद)
क्या आप चाहेंगे कि इस समाचार का एक छोटा वर्जन (150–200 शब्दों वाला) भी वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट के अनुरूप तैयार किया जाए?
Motihari | Raxaul| Caught red-handed stealing a motorcycle; Raxaul GRP also recovered three bikes
Motihari Raxaul Caught red-handed stealing motorcycle GRP recovered three bikes












