रक्सौल। अनिल कुमार।
रक्सौल-आदापुर पथ पर हुआ भीषण हादसा-
रक्सौल-घोड़ासहन कैनाल पथ पर झिटकहिया और बखरी गांव के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बाइक पुल के सायफन (नहर के नीचे बनी संरचना) से टकरा गई, जिससे सास, पतोहू और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ।
परिवार रिश्तेदारी से लौट रहा था
नेपाल के पीपरपाती गांव के रहने वाले धर्मराज महतो अपनी पत्नी, मां और दो साल की बच्ची के साथ रक्सौल में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नहर के पास बने सायफन के पास पहुंची, वह सीधे जाकर टकरा गई।
मौके पर दो की मौत, बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मराज की पत्नी रश्मि कुमारी (20 वर्ष) और मां राजकुमारी देवी (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। धर्मराज और उसकी दो साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पुलिस की डायल 112 टीम द्वारा छौड़ादानो सीएचसी अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान बच्ची की भी मौत हो गई। धर्मराज महतो अभी अस्पताल में इलाजरत हैं।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपे
घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एक महीने में दूसरी घटना, लोग डरे
गौर करने वाली बात यह है कि करीब एक माह पहले भी इसी सायफन के पास एक बाइक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो चुकी है। इस बार फिर उसी जगह पर बड़ा हादसा हुआ है, जिससे इलाके में डर और चिंता का माहौल है।
फोटो कैप्शन: बाइक पुल में टकराने से सास, पतोहू एवं एक बच्ची की मौत.
Bike Crashes into Canal Bridge in Raxaul: Grandmother, Daughter-in-law, and Child resident of Nepal Killed