Motihari | Raxaul| अनिल कुमार |
एनडीपीएस एक्ट के वांछित अभियुक्त पर पुलिस की कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के फरार अभियुक्त और मादक पदार्थों के एक बड़े तस्कर तबरेज सिद्दीकी पर पुलिस ने शिकंजा कसना तेज कर दिया है। लंबे समय से फरार चल रहे सिद्दीकी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर भेलाही पुलिस ने उसके घर जाकर इश्तहार चस्पाया। यह कार्रवाई एनडीपीएस केस संख्या 42/25 के तहत की गई, जिसमें तबरेज सिद्दीकी भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके में लंबे समय से तस्करी के कारोबार में सक्रिय था।
पुलिस दलबल के साथ घर पहुंची, माइक से किया एलान
पुलिस कई दिनों से सिद्दीकी की तलाश में जुटी थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद भेलाही पुलिस ने दल-बल और माइक के साथ घर पहुंचकर एलान किया कि अगर सिद्दीकी जल्द सरेंडर नहीं करता, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी। पुलिस ने इलाके के लोगों को भी स्थिति स्पष्ट की और आरोपी के सरेंडर करने की अपील की।
संपत्ति कुर्की की चेतावनी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। यदि तबरेज सिद्दीकी सामने नहीं आया, तो उसकी संपत्ति कुर्क कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि वह भारत-नेपाल सीमांत क्षेत्र में अपने नेटवर्क के जरिए नेपाल और भारत के विभिन्न हिस्सों में मादक पदार्थों की आपूर्ति करता था। पुलिस के सख्त रवैये के चलते वह भूमिगत होकर कारोबार चला रहा था।
जिले में मादक कारोबारी के खिलाफ अभियान
जिला एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और अब तक 200 से अधिक तस्करों को जेल भेजा जा चुका है। कार्रवाई के बाद कई तस्कर क्षेत्र छोड़कर फरार हो चुके हैं और बाकी बचे लोगों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Motihari | Raxaul | Bhelahi Police Paste Notice at Fugitive Accused Tabrez Siddiqui’s House in NDPS Case
Sources