रक्सौल। अनिल कुमार।
15 अगस्त को विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली आमंत्रण-
पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत के मुखिया श्री जितेंद्र कुमार सिंह को जल संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित “कैच द रेन” अभियान में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित लाल किला में विशेष अतिथि बनने का आमंत्रण मिला है।-
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में लाल किला झंडोत्तोलन समारोह में हिस्सा लेंगे-
मुखिया श्री सिंह और उनकी धर्मपत्नी को इस अवसर पर प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होने का गौरव प्राप्त होगा। वे बिहार के उन 15 ग्राम स्तरीय जन प्रतिनिधियों में शामिल हैं जिन्हें इस वर्ष टॉप 100 परफॉर्मर्स की सूची में चुना गया है। इसका प्रामाणिक पत्र जल शक्ति मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से भेजा गया है।
जल संरक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए सराहना-
आधिकारिक पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम स्तर पर जल संचयन और संरक्षण के लिए किए गए प्रभावशाली प्रयासों के लिए यह निमंत्रण दिया गया है।
मुखिया जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने विगत दो वर्षों में मनरेगा के तहत अपनी पंचायत में 25 जल संचयन संरचनाएँ बनवाई हैं। इसके अलावा जल संरक्षण, वृक्षारोपण तथा टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए कई नवाचार किए हैं। उनका कहना है,
“जल संरक्षण आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ग्रामीणों को साथ जोड़कर हमने सामूहिक प्रयास किए, जिससे यह सफलता संभव हो सकी।”
बिहार के 15 प्रतिनिधियों को मिली है विशेष पहचान-
इस वर्ष बिहार राज्य से कुल 15 पंचायत-
प्रतिनिधियों को यह राष्ट्रीय आमंत्रण प्राप्त हुआ है। इनमें पूर्वी चंपारण से जितेंद्र कुमार सिंह और दीन बंधु कुमार सिंह, समस्तीपुर से अंकिता झा और प्रेमा देवी, गया से शिव कुमार चौहान और प्रणव पंडित, नवादा से विनोद कुमार और प्रिंस कुमार, सहरसा से बिनोद कुमार राय और अनामिका कुमारी, नालंदा से मुन्नी कुमारी और कुमारी प्रेमलता, कटिहार से हुस्ने आरा बेगम, तथा सीतामढ़ी से कुमारी अर्चना और अजीत कुमार शामिल हैं।
पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है-
सभी सम्मानित प्रतिनिधि 13 अगस्त को अपने जीवनसाथियों के साथ पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस उपलब्धि पर बेलवा पंचायत सहित पूरे पूर्वी चंपारण जिले में हर्ष और खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने इसे सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए बड़ा गौरव माना है।
Motihari | Raxaul| Adapur Chief Jitendra Receives National Award for Outstanding Contribution to “Catch the Rain” Campaign
Sources