Motihari Crime News| East Champaran | निखिल विजय कुमार सिंह।
मोतिहारी के बनियापट्टी मोहल्ला निवासी भाजपा कार्यकर्ता राजन कुमार की हत्या के चौथे दिन भी पूर्वी चम्पारण की पुलिस अलर्ट मोड पर है। हत्या मुख्य अभियुक्त 25,000 के इनामी राजा सिंह के रानी सती मंदिर के बगल की बगल में स्थित घर पर अभी भी पुलिस पहरा लगा हुआ है।
भाजपा कार्यकर्ता राजन कुमार हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त राजा सिंह समेत 9 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में गिरफ्तारी वारंट के लिए अर्जी दाखिल करने का निर्णय लिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है और संगठित एसआईटी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
एसआईटी का ताबड़तोड़ एक्शन-
पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर गठित एसआईटी ने शुक्रवार को ही बनियापट्टी, तेलियापट्टी, बरियारपुर, बंजरिया और हिंदी बाजार समेत कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
हालांकि, अब तक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों को पकड़ने के लिए जरूरत पड़ी तो टीमों को जिले से बाहर भी भेजा जाएगा। सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच जारी है।
मुख्य अभियुक्त के घर पर पुलिस का कड़ा पहरा-
लगातार चौथे दिन भी राजा सिंह के घर पर पुलिस का पहरा रहा। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उनके घर में रखी थार गाड़ी और स्कूटी जला दी थी। राजन के समर्थकों के आक्रोश को शांत करने और किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। मोहल्ला तकरीबन पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
समर्थन में हिंसा, घर में तबाही-
राजन की हत्या के बाद समर्थकों ने राजा सिंह के रानी सती मंदिर के बगल की बगल में स्थित घर में भारी तोड़फोड़ और आगजनी की। दो गाड़ियों के साथ घर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस तनाव के मद्देनजर पुलिस की तैनाती और भी बढ़ा दी गई है।
एसआईटी में किसकी भूमिका-
एसआईटी में एसडीपीओ सदर वन दिलीप कुमार, सदर 2 जितेश कुमार पांडेय, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, मुफस्सिल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार और तकनीकी सेल के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम वैज्ञानिक जांच के साथ तकनीकी मदद से भी आरोपियों को ट्रेस करने में जुटी है।
वारदात की रात का घटनाक्रम-
मंगलवार की रात महावीरी झंडा की शोभायात्रा के दौरान लगभग 11 बजे ज्ञानबाबू चौक के नजदीक मनभरी कुंवर विवाह भवन के पास बदमाशों ने राजन पर चाकू से जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना से पहले राजा और राजन की मुलाकात भी हुई थी और दोनों के बीच चाय पार्टी का भी जिक्र सामने आया है।
अभियुक्तों की सूची-
मामले में राजा सिंह (रानी सती मंदिर के बगल का निवासी), विश्वास जायसवाल (तेलियापट्टी), अमन साहू उर्फ राजा, अनमोल साहू, सागर कुमार, यश कुमार, विशाल जायसवाल (हेनरी बाजार), चंदन कुमार (बरियारपुर) और रवि कुमार (रमना) को नामजद किया गया है।
घटना के बाद परिवार की स्थिति-
घटना के बाद राजन की मां सदमे में हैं और परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है क्योंकि राजन ही परिवार का मुख्य सहारा था।
निष्कर्ष-
पुलिस की सख्त कार्रवाई और एसआईटी की सतत छापेमारी के बावजूद मुख्य अभियुक्त राजा सिंह समेत अन्य फरार हैं। पुलिस की टीम वारंट जारी कराने के बाद जिले से बाहर भी भेजी जा सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।
Motihari: Police still guarding the house of Raja Singh, the main accused of the Baniyapatti Rajan murder case, who has a ₹25,000 reward on his head.