spot_img
Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeBreakingमोतिहारी : लोन कलेक्शन कर लौट रहे ऑफिसर से लोकल मेड पिस्टल...

मोतिहारी : लोन कलेक्शन कर लौट रहे ऑफिसर से लोकल मेड पिस्टल सटाकर हजारों रुपये की लूट

-



मुरारपुर हाई स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर दिया घटना को अंजाम

मोतिहारी / हरसिद्धि )।
थाना क्षेत्र के मुरारपुर हाई स्कूल के समीप शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लोन ऑफिसर से 29 हजार रुपए लूट लिए। यह घटना स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड की कोटवा शाखा में कार्यरत लोन ऑफिसर साहेब चौधरी के साथ हुई है। उन्होंने थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है।

कलेक्शन के बाद लौटते समय हुई वारदात
साहेब चौधरी ने पुलिस को बताया कि वे पश्चिम चंपारण जिले के नवलपुर थाना अंतर्गत लकड़ा दूधियावा गांव के निवासी हैं। वे पिछले एक वर्ष से स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड, शाखा कोटवा में लोन ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार को वे ग्रामीण क्षेत्रों से लोन कलेक्शन के लिए निकले थे। मुरारपुर बड़हरवा गांव से कलेक्शन कर लौट रहे थे, तभी रंजू देवी नामक महिला ने उन्हें दुबारा बुलाया और अपने संपर्क में एक अन्य महिला दुर्गावती देवी की किस्त राशि ₹2600 भी उन्हें दी।

रंजू देवी लगातार कर रही थी फोन पर बात
साहेब के अनुसार, किस्त देने के बाद रंजू देवी लगातार किसी से फोन पर बात करती रही, जिससे उन्हें संदेह हुआ। जब वे वहां से निकले, तो मुरारपुर हाई स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया।

पिस्टल सटाकर बाइक की चाभी फेंकी और लूटे रुपये-
अपराधियों ने पहले उनकी बाइक की चाभी निकालकर फेंक दी, फिर देशी पिस्टल उनकी कनपटी पर सटा दी और उनके पास मौजूद ₹29,000 लूट लिए। इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए।

एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच
थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।



Loan Officer Robbed of ₹29,000 at Gunpoint Near Murarpur High School
Bike-borne criminals looted cash after luring the officer through a phone call

Motihari (Harsidhi ):
A loan officer of “Spandana Sphoorty Finance Limited” was robbed of ₹29,000 at gunpoint near Murarpur High School on Saturday. The victim, Saheb Chaudhary, who is posted at the Kotwa branch, has lodged a formal complaint at the local police station.


Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts