Motihari Latest news | केसरिया संवाददाता।
पुलिस ने तस्कर को पकड़ा और भारी मात्रा में शराब जब्त की
पूर्वी चम्पारण में केसरिया थाना क्षेत्र के कढ़ान गांव को उत्तर प्रदेश के शराब तस्करों ने अपना नया स्टॉक प्वॉइंट बना लिया था। हाल ही में पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया, जिससे इस बात का खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, यूपी देवरिया के कोल्हुआ गांव का हिमांशु सिंह कढ़ान गांव में शराब की खेप पहुंचाने आया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और यूपी नंबर की एक मैजिक पिकअप वाहन से 180 एमएल की 331 पीस ऑफिसर्स च्वाइस और 42 लीटर चुलाई शराब बरामद की।
केसरिया पुलिस ने कढ़ान गांव में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहन को भी जब्त कर लिया है।
क्या हुआ?
पुलिस को सूचना मिली थी कि कढ़ान गांव के वार्ड नंबर 10 में शराब की तस्करी हो रही है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और छापेमारी की।
क्या-क्या मिला?
छापेमारी के दौरान पुलिस को मिला:
- “ऑफिसर चॉइस” व्हिस्की की 331 बोतलें, प्रत्येक 180 एमएल की।
- 42 लीटर कच्ची या हाथ से बनी शराब (चुलाई शराब)।
- शराब ढोने के लिए इस्तेमाल की गई यूपी नंबर की एक मैजिक पिकअप गाड़ी।
किसे गिरफ्तार किया गया?
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के कोलहुआ गांव के हिमांशु सिंह को गिरफ्तार किया है।
आगे क्या होगा?
पुलिस को जानकारी मिली है कि तस्कर हिमांशु सिंह कढ़ान गांव में शराब की खेप पहुंचाने आया था। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि शराब किसे पहुंचाई जानी थी और इस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने की भी कोशिश कर रही है।