मोतिहारी। हरसिद्धि से आशा कुमारी की रिपोर्ट।
पूर्वी चम्पारण में हरसिद्धि के परशुरामपुर स्थित SBI ग्राहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) में अपराधियों ने लूट का विरोध कर रहे संचालक गोली मार दी।
बाद में घायल संचालक को इलाज के लिए ज़िला मुख्यालय मोतिहारी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक संचालक की पहचान मुरारपुर के सरिसवा गाँव निवासी राहुल सिंह के रूप में की गयी है। हाल ही में उन्होंने आसबीआई के (ग्राहक सेवा केंद्र) सीएसपी की शुरुआत की थी।
बाइक से ही घायल को लाना पड़ा मोतिहारी-
घटना के बाद परिजन दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे। परिजन को दूसरी सवारी नहीं मिली। जिससे आनन-फानन में घायल संचालक को बाइक से ही लेकर मेतिहारी स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम, रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान –
मृतक की पहचान मुरारपुर पंचायत के सरिसवा गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह रूप में की गयी है। बताया जा रह है कि उनकी माता नीता देवी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 44 की सेविका हैं। संचालक के एक संबंधी का कहना है कि करीब 6 माह पहले ही वह तुरकौलिया एसबीआइ शाखा का सीएसपी परशुरामपुर चौक पर संचालित कर रहा था।
In Parshurampur, Harsidhi, East Champaran, criminals shot a CSP (Customer Service Point) operator while he was resisting a robbery. The injured operator was later taken to the district headquarters in Motihari for treatment, where doctors declared him dead.