रक्सौल। अनिल कुमार।
बीरगंज–रक्सौल मैत्री पुल के समीप सीमा सुरक्षा बिट का शिलान्यास किया गया। यह शिलान्यास बीरगंज महानगरपालिका की पहल पर सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल नं. 13 गण हेडक्वार्टर पर्सा, ग्रीन सिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र आदर्शनगर और जिल्ला प्रहरी कार्यालय पर्सा के संयुक्त सहकार्य से किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति-
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीन सिटी सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र आदर्शनगर के अध्यक्ष जयप्रकाश खेतान ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर प्रमुख राजेशमान सिंह उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में जिल्ला प्रशासन कार्यालय के प्रमुख भोला दहाल, जिल्ला प्रहरी कार्यालय पर्सा के डीएसपी राजु कार्की, ट्रैफिक प्रहरी प्रमुख युवराज कटवाल, महानगरपालिका की सरसफाई शाखा के प्रमुख सर्फुदिन मिया, नगर प्रहरी प्रमुख हरी भुसाल, सशस्त्र प्रहरी बल नं. 13 गण हेडक्वार्टर के प्रमुख पुरनचन्द्र भट्ट और बीरगंज भन्सार के डीएसपी पुरुषोत्तम भण्डारी सहित नेपाल ईनोभेटिभ सोसाइटी, बीरगंज के अध्यक्ष कमल चौगाई मौजूद रहे।
स्थानीय सहभागिता और जनसमर्थन
इस अवसर पर महानगरपालिका के पदाधिकारी, सामुदायिक प्रहरी सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि, पत्रकार, नागरिक समाज के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने इस परियोजना को सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
बीरगंज वार्ड नं. 16 में मैत्री पुल के नजदीक प्रस्तावित इस सीमा सुरक्षा बिट के निर्माण से सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी प्रणाली को मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है।
मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि बीरगंज जैसे सीमावर्ती नगर के लिए सुरक्षा ढांचे का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस बिट के निर्माण से सीमा पार अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने, सुरक्षा तंत्र की दक्षता बढ़ाने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
फोटो:
बीरगंज–रक्सौल मैत्री पुल स्थित सीमा सुरक्षा बिट निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह।
Motihari |Laying the Foundation Stone for the Border Security Outpost Construction near the Birgunj-Raxaul Friendship Bridge
Motihari Foundation Border Security Outpost Construction Birgunj-Raxaul Friendship Bridge












