Motihari | हरसिद्ध, आशा कुमारी।
गोविंदापुर निवासी इमरान आलम गिरफ्तार–
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव के रहने वाले रियाजुद्दीन आलम के पुत्र इमरान आलम को पुलिस ने रविवार देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि वह पुलिस के नाम पर लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से रुपए की वसूली करता था।
पुलिस ने दी त्वरित कार्रवाई–
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाया और इमरान आलम को पकड़ लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के कारनामों से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी, इसलिए इस मामले में कांड संख्या 448/25 दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
छापेमारी दल में कई अधिकारी रहे शामिल–
गिरफ्तारी अभियान में थाना अध्यक्ष के साथ अपर थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी, दरोगा अविनाश कुमार, दरोगा राजीव रंजन कुमार, चौकीदार तपसीर आलम और दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Motihari |Imran, Extorting Money in the Name of Police, Arrested by Cops












