Motihari Cyber crime| East Champaran | निखिल विजय कुमार सिंह|
मोतिहारी: अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह ‘बॉस’ से जुड़े नौ बदमाशों के खिलाफ कोर्ट से इश्तेहार जारी किया गया है। मोतिहारी की साइबर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को चार आरोपियों के घरों पर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। बाकी बचे पांच बदमाशों के घरों पर शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया जाएगा, जिसके बाद उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी।
फरार आरोपियों में कौन-कौन शामिल?-
जिन चार बदमाशों के घर इश्तेहार चिपकाए गए हैं, उनके नाम हैं:
- सत्यम सौरभ: रघुनाथपुर, मोतिहारी
- यश पांडे और अंश पांडे: अंबिका नगर, बंजरिया
- रोहित कुमार: राजाबाजार
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ये बदमाश जल्द से जल्द कोर्ट या पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
16 जून की छापेमारी में हुआ था खुलासा-
आपको बता दें कि 16 जून को साइबर पुलिस ने शहर में कई जगहों पर छापेमारी कर इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। उनके ठिकानों से ₹30 लाख नकद, एक नोट गिनने की मशीन, हथियार, और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए थे।
पूछताछ के दौरान पता चला कि यह गिरोह पूरे भारत में लोगों के बैंक खातों से पैसे चुराने का काम करता था। इस मामले में अब तक कुल नौ बदमाश सलाखों के पीछे जा चुके हैं।
Motihari| Cyber Fraudsters: Poster Pasted at Four Houses of Boss Gang Members, Confiscation Imminent