चचेरे भाई ने बुलाकर दी जान से मारने की साजिश-
पूर्वी चम्पारण के पताही थाना क्षेत्र के रतनशायर निवासी रमाकांत साह की हत्या मोतिहारी में उसके ही चचेरे भाई सुभाष ने कर दी। आरोप है कि सुभाष ने चिकन पार्टी का बहाना बनाकर 10 अक्टूबर को रमाकांत को गॉंव से बुलाया और फिर हत्या कर दी।
नगर थाना पुलिस ने रविवार को रमाकान्त के शव को बेलबनवा स्थित पुलिस क्लब के पुराने बिल्डिंग के खंडहर बन चुके कमरे से बरामद किया है।

बेलबनवा में किधर है? पुलिस लाइन?–
स्टेशन के निकट, “आदित्य विजन” दुकान से सटे व BSNNL Office के सामने उत्तर दिशा में बेलबनवा में जा रही सड़क से पुलिस लाइन का रास्ता है।
पुलिस के अनुसार रमाकान्त की हत्या के तीन अभियुक्तों में से चचेरे भाई सुभाष व चंदन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि तीसरा अभियुक्त राजू अभी फ़रार है।
शव बेलबनवा के पुराने मकान से बरामद-
हत्या के बाद मृतक का शव नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा मुहल्ला में स्थित पुलिस क्लब के एक पुराने खंडहरनुमा भवन में फेंक दिया गया था। उसे जलाने का भी प्रयास किया गया। पुलिस ने रविवार को शव को बरामद किया। इस वारदात के बाद सभी अभियुक्त नेपाल भाग गये।

परिजनों की पकड़ में आये हत्या के दो अभियुक्त –
रमाकांत के सहोदर भाई कन्हैया के अनुसार, रमाकान्त के दो दिन तक घर नहीं लौटने पर शंका हुई।
घटना के दिन सुभाष अपने पिता से वीडियो कॉल कर रहा था, जिसमें वह चंदन के साथ नजर आया। संदेह के आधार पर परिजनों ने नेपाल से लौट रहे सुभाष और चंदन को पकड़कर घर में बंद कर दिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से बचाते हुए थाने ले गये।
हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने आयी-
पुलिस पूछताछ में सुभाष ने बताया कि चंदन ने उसे रमाकांत को साथ लाने के लिए कहा था। मोतिहारी पहुंचने पर चंदन के मकान में राजू पहले से मौजूद था।
रात में सभी ने खाना खाने के बाद, सुभाष को छत पर भेज दिया गया। इसी दौरान राजू ने तवे से रमाकांत के सिर पर वार किया और फिर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक से पुराने मकान में फेंका गया और जलाने की कोशिश की गयी।
तलाशी में मिले आपत्तिजनक सामान-
पुलिस ने चंदन के घर की तलाशी में कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किये हैं। घटना के बाद तीनों आरोपी नेपाल भाग गए थे, जिनमें से सुभाष और चंदन को पकड़ा जा चुका है, जबकि राजू अभी फरार है।
Motihari | Calling Ramakant from Ratanshayar village under Patahi police station, his cousin murdered him and threw the body in the ruined room of the Police Club located in Belbanwa, under the Nagar police station