SHABD,मोतिहारी, December 1,
रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर चरखा पार्क तक गई और फिर वापस अस्पताल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई।
01 दिसंबर, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण, बिहार):
पूर्वी चंपारण में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल से स्वास्थ्य प्रबंधक के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में एएनएम स्कूल की छात्राओं, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, तथा अन्य महिला एवं पुरुष कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली का मुख्य नारा था—
“एड्स को भगाना है।”
रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर चरखा पार्क तक गई और फिर वापस अस्पताल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल दुबे ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि वे मरीजों को एड्स के प्रति जागरूक करें।
एड्स के मामलों में पूर्वी चम्पारण राज्य में दूसरे स्थान पर, स्थिति चिंताजनक-
उल्लेखनीय है कि एड्स के मामलों में जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। चिंताजनक स्थिति यह है कि स्कूली बच्चों से लेकर नवविवाहिताओं तक में एचआईवी के मामले सामने आ रहे हैं। जिले में एड्स मरीजों की संख्या दस हजार से अधिक बताई जाती है, जबकि लगभग दो हजार लोग विंडो पीरियड में निगरानी पर रखे गए हैं। एचआईवी की गंभीरता को देखते हुए अब किसी भी बीमारी के इलाज से पहले इसकी जांच अनिवार्य कर दी गयी है।
एचआईवी के करीब 11.5 हजार मरीज-
एड्स पीड़ित कल्याण योजना के तहत मरीज को 1500 रुपए मासिक तथा 18 से कम उम्र के बच्चों को ₹1000 परवरिश के रूप में मासिक देने का है प्रावधान
जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक 57696 पुरुष और महिला का एचआईवी जांच हुआ है जिसमें 539 पॉजिटिव पाए गए वहीं 61101 गर्भवती महिला का जांच हुआ जिसमें 42 पॉजिटिव पाए गए। ए आर टी पर 11449 मरीज पंजीकृत है जिसमें 6200 मरीज दवा ले रहे हैं, 4847 मरीज लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे हैं।
डॉ. चंद्र सुभाष ने कहा कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकाली गई यह रैली लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि “एड्स से पीड़ित लोगों को अछूत समझना गलत है। हमें उन्हें सहयोग और समर्थन देने की आवश्यकता है।”
एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की छात्रा बबिता कुमारी ने कहा कि “सरकार ने एड्स रोकथाम के लिए कई उपाय किए हैं। इसे छुपाने के बजाय चर्चा और परामर्श के माध्यम से इससे बचाव संभव है। कई कार्यक्रमों और सुरक्षा उपायों के जरिए दांपत्य जीवन और परिवार को सुरक्षित रखा जा सकता है। यदि हम एकजुट होकर काम करें तो 90% तक लोग इस बीमारी से बच सकते हैं।”
स्वास्थ्यकर्मी मोनिका ने कहा, “इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि एचआईवी न तो छूने से फैलता है और न ही साथ रहने से। सुरक्षित संबंध और एक जीवनसाथी के प्रति निष्ठा बहुत आवश्यक है।”
स्वास्थ्यकर्मी नीलिमा श्रीवास्तव ने कहा, “लोग अपने आप को सुरक्षित रखें और असुरक्षित संबंधों से बचें। यदि कोई गर्भवती महिला एचआईवी संक्रमित है, तो उचित उपचार से वह अपने बच्चे को सुरक्षित रख सकती है।”
बाइट – डॉ. चंद्र सुभाष, चिकित्सक
बबिता कुमारी छात्रा, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल
मोनिका स्वास्थ्यकर्मी
नीलिमा श्रीवास्तव स्वास्थ्यकर्मी
Caption :
रैली सदर अस्पताल से शुरू होकर चरखा पार्क तक गई और फिर वापस अस्पताल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई।
Motihari | A awareness rally was taken out in East Champaran on World AIDS Day
Photo & Video- SHABD,मोतिहारी, December 1,












