Motihari | DPRO, East Champaran|
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित राधाकृष्णन भवन में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी फहद सिद्दीकी ने की।
02 और 03 दिसंबर को होगा दो दिवसीय कार्यक्रम-
बैठक में जानकारी दी गई कि 02 और 03 दिसंबर को दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।
कार्यक्रम का स्थान व समय इस प्रकार रहेगा—
- 02 दिसंबर, पूर्वाह्न 10 बजे से
स्थान: महात्मा गांधी ऑडिटोरियम, मोतिहारी
प्रतियोगिताएं: समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, चित्रकला, वक्तृत्व (भाषण), कहानी एवं कविता प्रतियोगिता - 03 दिसंबर, पूर्वाह्न 10 बजे से
स्थान: मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज, बैरिया, फुरसतपुर
प्रतियोगिता: जिला स्तरीय इनोवेशन ट्रैक (एग्जिबिशन ऑफ साइंस मेला) एवं विज्ञान मेला
पारंपरिक कला-संस्कृति को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य-
बैठक में बताया गया कि इस उत्सव का उद्देश्य युवाओं को पारंपरिक कला, संस्कृति, और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ना है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लोक कलाकारों को मंच उपलब्ध कराकर उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे। वहीं राज्य स्तर पर चुने गए प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा।
बैठक में कई अधिकारी और विद्यालय प्रतिनिधि शामिल-
बैठक में डीपीओ, समग्र शिक्षा प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता,
मुंशी सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार,
संजय पांडेय, अभय अनंत,
समग्र शिक्षा के मीडिया प्रभारी शकील अहमद,
बिनोद तिवारी,
सहित जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं संगीत शिक्षक उपस्थित रहे।
फोटो: राधाकृष्णन भवन में आयोजित बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी और शिक्षक।
Motihari | The 29th District Level Youth Festival–2025 to be held on December 02 and 03 at Mahatma Gandhi Auditorium.












