भूमि नाप कार्य के लिए रिश्वत मांगने का आरोप, निगरानी टीम ने दी दबिश
समाचार:
किशनगंज में निगरानी जांच ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर प्रखंड के एक राजस्व कर्मचारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान राजदीप पासवान के रूप में हुई है, जो नापी कार्य से संबंधित एक शिकायतकर्ता से ₹2.5 लाख की घूस ले रहा था।
सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि राजस्व कर्मचारी जमीन की माप-नाप कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। इसी शिकायत के आधार पर निगरानी ब्यूरो ने जाल बिछाया और आरोपी को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान निगरानी टीम ने मौके से रिश्वत की राशि बरामद कर ली और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आगे की कार्यवाही पटना स्थित निगरानी मुख्यालय के निर्देश पर की जा रही है।
जमीन के परिमार्जन व नापी के नाम पर मांगी गई थी रिश्वत-
किशनगंज सदर प्रखंड क्षेत्र में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ढाई लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कर्मचारी पर शिकायतकर्ता की जमीन की नापी और दाखिल-खारिज/परिमार्जन का काम करने के बदले अवैध वसूली का आरोप है।
शिकायत के बाद ट्रैप, शहर के होटल के पास दबिश-
शिकायतकर्ता ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को लिखित शिकायत देकर बताया था कि राजस्व कर्मचारी उस जमीन के कागजी कार्य और नाप के लिए मोटी रकम की मांग कर रहा है। शिकायत की प्राथमिक जांच और सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने ट्रैप की योजना बनायी और किशनगंज शहर स्थित एक होटल के पास तय स्थान पर उसे रिश्वत की रकम लेते ही धर-दबोचा।
रकम बरामद, आगे की जांच पटना मुख्यालय की निगरानी में-
कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से लगभग ढाई लाख रुपये की कथित घूस की राशि बरामद कर ली और राजस्व कर्मचारी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की आगे की जांच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना मुख्यालय की निगरानी में जारी है।
Kishanganj | Revenue Employee Caught for Allegedly Taking ₹2.5 Lakh Bribe












