spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारकैमूरकैमूर : तीज पर्व पर पोखर में नहाने गए 3 बच्चे डूबे,...

कैमूर : तीज पर्व पर पोखर में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, 2 की हुई मौत

-

SHABD, कैमूर, August 27,

कैमूर के रहारी गांव में मंगलवार की शाम जहां तीज पर्व पर गांव के हीं पोखरा में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे डूबे ग्रामीणों ने बच्चों को डूबते देखा तो तालाब के अंदर घुसकर तीनों को बाहर निकाला गया।

27 अगस्त, कैमूर (कैमूर, बिहार):

 कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहारी गांव में मंगलवार की शाम जहां तीज पर्व पर गांव के हीं पोखरा में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे डूबे ग्रामीणों ने बच्चों को डूबते देखा तो तालाब के अंदर घुसकर तीनों को बाहर निकाला गया और तीनों को उपचार कराने के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाया गया। जिसमें डॉक्टर के चिकित्सकिय जांच के बाद दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जहां उसका उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में किया जा रहा है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे रहारी गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना सुनते ही रामगढ़ विधानसभा के भाजपा विधायक अशोक सिंह अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले का जानकारी लीं।

मृतकों की पहचान गजेंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी (13 वर्ष) और प्रियांशु कुमार (11 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरी बहन खुशबू कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है और गांव में तीज की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, कागजी कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेफरल अस्पताल रामगढ़ के चिकित्सक डॉक्टर कुमार रवि शंकर ने बताया –

ग्रामीणों द्वारा तीन लोगों को अस्पताल में लाया गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी तीसरे का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है फिलहाल इसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

बाइट – डॉ कुमार रविशंर,रेफरल अस्पताल रामगढ़

Caption :

कैमूर के रहारी गांव में मंगलवार की शाम जहां तीज पर्व पर गांव के हीं पोखरा में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चे डूबे ग्रामीणों ने बच्चों को डूबते देखा तो तालाब के अंदर घुसकर तीनों को बाहर निकाला गया।

Kaimur | Three children drowned in a pond while bathing during the Teej festival in Kaimur; two have died. SHABD, कैमूर, August 27,

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts