spot_img
Wednesday, July 30, 2025
Homeबिहारकैमूरकैमूर : बर्तन दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

कैमूर : बर्तन दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

-

SHABD,कैमूर, July 29, 

Synopsis : कैमूर में दुकान बंद कर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी, पीठ में लगी गोली। हालत गंभीर, भभुआ से हायर सेंटर रेफर। पुलिस जांच में जुटी।

जिले के सोनहन थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरीया गांव के पास सोमवार शाम करीब 7:30 बजे बर्तन की दुकान बंद कर घर लौट रहे दुकानदार युधिष्ठिर सेठ को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। युधिष्ठिर अपने भाई भीम सेठ के साथ पुसौली से बर्तन की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था।

पीठ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर कर दिया गया।

घटना में घायल युवक की पहचान युधिष्ठिर सेठ, पिता रामेश्वर सेठ, निवासी कीरकला गांव, सोनहन थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। युधिष्ठिर अपने भाई भीम सेठ के साथ पुसौली से बर्तन की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था।

भीम सेठ ने बताया कि

“हम दोनों भाई पुसौली से दुकान बंद कर अपने गांव कीरकला लौट रहे थे। रास्ते में मीरीया के पास अपाचे बाइक सवार तीन युवक हमारी बाइक को ओवरटेक करने लगे और अचानक पीछे से गोली चला दी, जो युधिष्ठिर की पीठ में लगी।”

गोली लगते ही युधिष्ठिर सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। परिजन उसे आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर भेज दिया गया है।

सोनहन थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि  “घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और इलाके में नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन फिलहाल पुलिस इसे आपराधिक साजिश मानकर जांच कर रही है।

बाइट – 

घायल का भाई

Caption : 

कैमूर में दुकान बंद कर लौट रहे युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी, पीठ में लगी गोली। हालत गंभीर, भभुआ से हायर सेंटर रेफर। पुलिस जांच में जुटी।

Kaimur | Criminals Shoot Utensil Shopkeeper, Condition Critical

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts