SHABD,Delhi, November 28,
56वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा के पणजी में भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू उपस्थित रहे।
Story Line : नवंबर 28, गोवा:
56वां अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव गोवा के पणजी में भव्य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में सूचना और प्रसारण सचिव संजय जाजू उपस्थित रहे।
संजय जाजू ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि IFFI ने न केवल फिल्म निर्माताओं और रचनाकारों को मंच प्रदान किया है, बल्कि तिरंगे को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्मों के जरिए बढ़ते क्रिएटिव बिज़नेस और उसकी उपयोगिता की सराहना करते हुए कहा कि सिनेमा आज भारत की सांस्कृतिक और आर्थिक शक्ति दोनों को मजबूत कर रहा है।
वीडियो कैप्शन: संजय जाजू, सचिव, सूचना और प्रसारण
Goa | 56th International Film Festival of India Concludes Grandly. SHABD,Delhi, November 28,












