spot_img
Tuesday, November 12, 2024
spot_img
HomeBreakingबिहार पहला राज्य जहां स्कूलों में 9 से 14 वर्ष के बच्चियों...

बिहार पहला राज्य जहां स्कूलों में 9 से 14 वर्ष के बच्चियों को लगेंगे सर्वाइकल यानी गर्भाशय कैंसर uterine cervix  cancer के मुफ्त टीके

-

पटना। बिहार देश का पहला राज्य बन गया है, जहां स्कूलों में बच्चियों कों गर्भाशय/ बच्चेदानी कैंसर से बचाव को टीका लगाने का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस टीके का नाम HPV Vaccine है।

यह टीका मुफ्त होगा और 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को लगाया जाएगा। वहीं स्कूल नहीं जानेवाली बच्चियों के लिए यह टीका स्वास्थ्य केन्द्र पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बच्चियों को सर्वाइकल यानी गर्भाशय कैंसर से बचाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

इस योजना के पहले चरण में पटना, नालंदा, सीवान, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है। फिर शेष ज़िलों में टीकाकरण शुरू होगा। इस तरह प्रदेश में में पूरे एक करोड़ बच्चियों यह टीका लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत एक करोड़ बच्चियों को निःशुल्क एचपीवी टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 9 से 14 वर्ष की आयु की स्कूल जाने वाली बच्चियों को टीके लगाए जाएंगे, जबकि स्कूल नहीं जाने वाली बच्चियों को यह टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने यह भी कहा है कि सर्वाइकल कैंसर, जो 26 से 38 वर्ष की महिलाओं को प्रभावित करता है। देश में कैंसर से होने वाली 17% मौतों का कारण बनता है। बिहार में इसके खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की गई है।

इस टीके को HPV टीका कहा जाता है। उत्तर बिहार की मशहूर सर्जन व गइनोकॉलोजिस्ट डॉ जसवीर शरण ने HPV टीके का मतलब बताया-

HPV टीका Human PapillomaVirus Vaccine के उन प्रकारों से सुरक्षा प्रदान करता है जो मुख्य रूप से गर्भाशय ग्रीवा यानी सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं। 

उन्होंने यह भी बताया कि 

सर्वाइकल कैंसर और कुछ अन्य प्रकार के कैंसर (जैसे : गले, गुदा का कैंसर) भी Human PapillomaVirus से ही होता है। इसलिए HPV टीका गर्भाशय कैंसर के साथ गला व गुर्दे के कैंसर से भी बचाव करेगा।

सर्वाइकल कैंसर क्या है?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा (यानी गर्भाशय और योनि को जोड़ने वाले हिस्से) में होता है। ये कैंसर अक्सर HPV वायरस के कारण होता है, जो यौन संपर्क से भी फैलता है। 

लक्षण:

– अनियमित मासिक धर्म के बीच में खून आना

– संभोग के बाद खून आना

– योनि से असामान्य डिस्चार्ज

ऐसे लक्षण महसूस होने पर, इसके बचाव के लिए समय-समय पर जांच करानी चाहिए।अगर समय रहते जांच न की जाए, तो यह गंभीर रूप ले सकता है। इसलिए HPV टीका इसे रोकने में मदद करता है।

जॉ श्रीमती शरण ने बताया कि बिहार में गर्भाशय कैंसर आज आम बात हो गयी है। ऐसे समय में बिहार सरकर की यह योजना, आनेवाली महिला पीढ़ी को स्वस्थ रखने में कारगर सिद्ध होगी। साथ ही इस टीके से, वे असामयिक मौत से भी बचेंगीं।

डॉ शरण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का इस टीकाकरण योजना के लिए आभार जताया है।

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर यह अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के पहले चरण में पटना, नालंदा, सीवान, पूर्णिया और मुजफ्फरपुर जिलों में टीकाकरण किया जा रहा है।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts