spot_img
Sunday, March 16, 2025
spot_img
HomeBreaking9 अक्टूबर को पटना में होगा डांडिया नाइट और फैशन 

9 अक्टूबर को पटना में होगा डांडिया नाइट और फैशन 

-

राजधानी में जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड) पर मेट्रो के पिलर नंबर 154-155 के पास स्थित मान्या प्रीमियर रिज़ॉर्ट में 9 अक्टूबर को डांडिया नाइट और फैशन शो आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम ‘फैशिनो ग्रुप’ और ‘दस्तक बिहार’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजक शुभम कुमार ने बताया कि बिहार में पहली बार रनवे रिदीम डांडिया नाइट और फैशन शो का आयोजन हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्टिकट के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। डांडिया नाइट के लिए एकल (सिंगल) टिकट 399 रुपये, जोड़े (युगल) के लिए 699 रुपये, और परिवार (फैमिली) के लिए 1099 रुपये का शुल्क रखा गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस दौरान रनवे रिदीम डांडिया नाइट की एक आकर्षक वैन का भी लॉन्च होगा, जिसमें मखाने की रबड़ी, लड्डू, मिठाई, ढोकला, समोसा, पिज्जा आदि उपलब्ध होंगे।

इस वार्ता के दौरान राज कुमार, शुभम कुमार, गौरव सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव, और दिनेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे। 

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts