spot_img
Tuesday, November 12, 2024
spot_img
Homeबिहारमोतिहारीमोतिहारी से 40 दिनों में बीपीएससी प्री पास कराने का दावा, 50...

मोतिहारी से 40 दिनों में बीपीएससी प्री पास कराने का दावा, 50 पेज में साल भर का करेंट अफेयर्स तैयार

-

मोतिहारी। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी होने के साथ-साथ अब 28 सितंबर से फॉर्म भी भरा जा रहा है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। परीक्षा 17 नवंबर को होना है और इस बार 1957 वेकेंसी है। इतनी ज्यादा वैकेंसी को देखकर छात्र काफी उत्सुक हैं और उनकी तैयारी में भी तेजी आ गई है।

परीक्षा होने में करीब 40 दिन ही शेष है और कुछ छात्रों के पास इस परीक्षा के लिए पर्याप्त गाइडेंस नहीं है। यह देखते हुए मोतिहारी से अरुनिमा आइएएस कोचिंग के डायरेक्टर सौरव कुमार सिंह ने बीपीएएसी प्री पास कराने का दावा किया है। उन्होंने सही गाइडेंस के साथ क्रैश कोर्स प्रारंभ किया है। जिसमें प्रति विषय 50 पेज से कम के नोट्स को तैयार किया गया है। सभी विषय जैसे – बिहार स्पेशल, करेंट अफेयर्स, विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान इत्यादी के सरल एवंं सटीक नोट्स तैयार किए गए हैं। सौरभ सिंह का दावा है कि उनके नोट्स एवं 40 दिनों के गाइडेंस से बीपीएससी प्री को पास करना काफी आसान होगा। सौरभ कुमार सिंह पूर्व में एनडीए व सीडीएस पास कर चुके हैं, लेकिन सर्विस ज्वाइन करने के बजाए, उन्होंने सिविल सर्विस के मेंटर के तौर पर अपना करियर प्रारंभ किया और अब मोतिहारी में इनके कोचिंग के कई छात्रों का चयन एनडीए सहित अन्य सरकारी सेवा में हो चुका है। वे वर्तमान में चीनी मिल के पास स्थित अरुनिमा आइएएस कोचिंग संचालित कर रहे हैं जहाँ उन्होंने इस बार की बीपीएससी परीक्षा को पास कराने के लिए एक सटीक योजना तैयार किया है।

Related articles

Bihar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts