तृप्ति शाक्य और मुन्ना पंडित की प्रस्तुति ने जीता दर्शकों का दिल
सारण के आशीष कुमार, पटना के गजल गायक सत्यम शेखर, और सारण की लोकगीत गायिका स्निधा कुमारी ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी।
पटना से स्थानीय संपादक जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2024 के मुख्य मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को इस कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।
यह भी पढ़ें, पूरी खबर के लिए कृपया नीचे के लिंक को क्लिक करें
“हरिहर क्षेत्र महोत्सव”: रेखा दास के स्वर में गूंजी विद्यापति व मीराबाई की रचनाएँ
प्रमुख प्रस्तुतियां
लोकगीत गायक मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना ने अपने लोकगीत “ओढ़नी के रंग पियर जादू चला रहल बा“ और “मिले खातिर दिल बेकरार काहे होला“ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं गायिका तृप्ति शाक्य ने भजन “कभी राम बनके, कभी श्याम बनके चले आना प्रभुजी घर चले आना“ गाकर खूब तालियां बटोरी।
सारण के आशीष कुमार, पटना के गजल गायक सत्यम शेखर, और सारण की लोकगीत गायिका स्निधा कुमारी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
समय सीमा में प्रस्तुति
समय की पाबंदी के कारण हर कलाकार को सीमित समय में प्रस्तुति देनी पड़ी। इसके बावजूद, मुन्ना पंडित और तृप्ति शाक्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों के बीच खास छाप छोड़ी।
वाद्य संगत टीम और संचालन
कार्यक्रम में वाद्य संगत में गिटार पर बादल खान, ऑक्टोपैड पर रवि, ऑर्गन पर छोटू और नाल पर धर्मेंद्र ने संगत की। मंच संचालन रूबी खातून और संजय ने किया।
सम्मान और समापन
कार्यक्रम के अंत में लोकगीत गायक मुन्ना पंडित उर्फ देवराज मुन्ना को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।