spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारछपराछपरा में ITI Online परीक्षा : नम्बर बढ़ाने व पास कराने के...

छपरा में ITI Online परीक्षा : नम्बर बढ़ाने व पास कराने के नाम पर ठगी कर रहे “सॉल्वर गैंग” के 4 सदस्य गिरफ्तार

-

SHABD,सारण, August 2,

छपरा में आईटीआई परीक्षा में फर्जीवाड़ा, सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, व्हाट्सऐप चैट से ठगी का भंडाफोड़, 3 फरार आभियुक्तों की तलाश जारी।

02 अगस्त, (सारण, बिहार): 

बाइट–  SSP सारण, कुमार आशीष। SHABD

सारण पुलिस ने तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एक बड़े सॉल्वर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में की गयी।

गिरोह भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित ऑनलाइन आईटीआई परीक्षा के दौरान छात्रों से पैसे लेकर उन्हें पास कराने और अंकों में हेराफेरी का झांसा देकर ठगी कर रहा था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने जब संस्थान परिसर में छापा मारा, तो चार अभियुक्तों — 

रोहित कुशवाहा, संतोष कुमार, धीरज कुमार सिंह और रणधीर कुमार विद्यार्थी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

व्हाट्सऐप चैट ने खोला राज़:

गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल फोन की जांच में कई अहम सुराग मिले। पुलिस को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम पर परीक्षा से संबंधित बातचीत मिली, जिसमें नकल कराने, प्रश्न भेजने और उत्तर दिलाने की पूरी साजिश उजागर हुई है।

जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस गिरोह से जुड़े  तीन अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का उद्देश्य आईटीआई जैसी महत्वपूर्ण तकनीकी परीक्षाओं की शुचिता को खत्म कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करना था। आगे की कार्रवाई के लिए साइबर फॉरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है।

बाइट-  कुमार आशीष,SSP सारण।

Caption :

छपरा में आईटीआई परीक्षा में फर्जीवाड़ा, सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार, व्हाट्सऐप चैट से ठगी का भंडाफोड़, 3 फरार आरोपियों की तलाश जारी।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts