spot_img
Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomeBreakingछात्रों के अध्ययन का केन्द्र बना ऐतिहासिक महाराजा पुस्तकालय को शीघ्र वाइफाइ...

छात्रों के अध्ययन का केन्द्र बना ऐतिहासिक महाराजा पुस्तकालय को शीघ्र वाइफाइ व अन्य सुविधाएँ : गरिमा सिकरीया

-

West champaran Today’s BigBreakingNews by हृदयानंद सिंह यादव।

बेतिया: पश्चिम चंपारण ज़िले के मुख्यालय बेतिया स्थित ऐतिहासिक “महाराजा पुस्तकालय” का जीर्णोद्धार 18.97 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। बेतिया नगर निगम की मेयर ने कहा कि यह पुस्तकालय ज़िले में छात्रों के अध्ययन का केन्द्र बन गया है। शीघ्र ही इसे सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। वे सोमवार को बेतिया नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के साथ निर्माण कार्य का अवलोकन करने आयीं थीं।

पुस्तकालय जीर्णोद्धार में गुणवत्ता का रहेगा ध्यान-

मेयर ने बताया कि 1905 में निर्मित महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य ई-टेंडर के माध्यम से आवंटित किया गया है, जिसमें निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह और कनीय अभियंता सुजय सुमन ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मेयर ने संवेदक के कार्य में उदासीनता पर नाराजगी जताई और कड़ी निगरानी के निर्देश दिए।

संरचना व सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान-

मेयर ने निर्देश दिया कि पुस्तकालय के जीर्णोद्धार कार्य में खराब प्लास्टर और छत की मरम्मत कर उसे मूल स्वरूप में लाया जाए। साथ ही, पुस्तकालय परिसर के सभी छह कमरों में वॉल पुट्टी, पेंटिंग, पेवर ब्लॉक और मानक गुणवत्ता की वायरिंग का कार्य पूरा किया जाए। इसके अतिरिक्त, परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए।

विद्यार्थियों के लिए मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

मेयर श्रीमती सीकरीया ने कहा-

महाराजा पुस्तकालय विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए जिला मुख्यालय का प्रमुख सार्वजनिक अध्ययन केंद्र बन गया है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पुस्तकालय में डेस्क-बेंच की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी। पुस्तकालय में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्वच्छ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी।

Mayor Inspects the Renovation and Beautification Work of the Historic Maharaja Library. Mayer Garima Devi Sikariya says- Historic Maharaja Library Becomes a Center for Students’ Studies; Wi-Fi and Other Facilities to Be Introduced Soon. Photo- देश वाणी।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts