विरोध स्वरूप ससुर व बहू की पिटाई, महिला को अर्धनग्न बनाने का आरोप
शिकारपुर थाना में काण्ड अंकित
बेतिया, पश्चिम चंपारण | अवधेश कुमार शर्मा।
पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नन्हकार-मोतिहारी गांव में नल-जल योजना की गड़बड़ी को लेकर बीडीओ को आवेदन देना एक परिवार को भारी पड़ गया। इस संबंध में पीड़िता अमिनेशा खातून ने शिकारपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
ससुर के साथ मारपीट
शिकायत के अनुसार, अमिनेशा खातून के ससुर इम्तेयाज देवान ने गांव के 70 अन्य लोगों के साथ मिलकर नल-जल योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया था। इसी बात को लेकर 26 मार्च 2025 को जब इम्तेयाज देवान किसी कार्यवश गांव में जा रहे थे, तभी अरुण यादव ने उन्हें गाली देते हुए रोक लिया। जब इम्तेयाज देवान ने इसका विरोध किया तो अरुण यादव ने उनका कॉलर पकड़कर जबरन अपने दरवाजे पर खींच लिया।
इम्तेयाज देवान ने यह स्पष्ट किया कि गांव के सभी लोगों ने आवेदन पर हस्ताक्षर किए थे, इसलिए उन्होंने भी किए थे। इस पर अरुण यादव, नागेंद्र यादव, ध्रुप प्रसाद, अनुज यादव, नीरज यादव, होदा देवान, संजय साह, नंद किशोर साह और अमरेश साह ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए उन पर लात-घूसे और डंडों से हमला कर दिया।
बहू को भी पीटा, अर्धनग्न किया
यह भी आरोप लगाया गया है कि जब अमिनेशा खातून अपने ससुर को बचाने के लिए पहुंचीं, तो आरोपितों ने उन्हें भी गालियां दीं। अरुण यादव ने उनके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और अन्य लोगों ने भी उनकी पिटाई की। इस दौरान उनका सलवार-कमीज फट गया और वह अर्धनग्न हो गईं।
5 हजार रुपये लूटने व पिस्टल तानकर धमकाने का भी आरोप-
इसी बीच ध्रुप यादव ने इम्तेयाज देवान की जेब से 5000 रुपये निकाल लिए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे विनय यादव ने जब इसका विरोध किया, तो अरुण यादव ने उन पर पिस्टल तान दी। विनय यादव ने हिम्मत दिखाते हुए पिस्टल छीन ली, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया और पिस्टल वापस ले ली।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बाद में गांव वालों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया। इस घटना को लेकर पीड़िता अमिनेशा खातून ने शिकारपुर थाना में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।