मीना तिवारी अवध की रिपोर्ट।
बेतिया में ROB के उद्घाटन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – रेलवे का विकास, भारत के भविष्य का निर्माण, 1,832 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है।
बेतिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का भविष्य बना रहे हैं और इसका एक उदाहरण रेलवे का विकास है। केंद्र सरकार का लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है।
उन्होंने बताया कि दस वर्ष पहले बिहार को रेलवे के विकास के लिए 1,132 करोड़ रुपये मिलते थे, जो अब बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो गया है। वे रविवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड में समपार संख्या-2 पर छावनी में 103 करोड़ की लागत निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
महिलाओं ने रिमोट दबाकर किया उद्घाटन
उद्घाटन से पहले सभा में आई महिलाओं से रेल मंत्री ने रिमोट दबवाकर ओवर ब्रिज का उद्घाटन कराया।
चंपारण के लोगों के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात
रेल मंत्री ने कहा कि चंपारण के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें सतीश चंद्र दुबे, डॉ. संजय जायसवाल और सुनील कुमार जैसे जनप्रतिनिधि मिले हैं। इनके प्रयासों से जल्द ही गोरखपुर-नरकटियागंज-बेतिया-मोतिहारी-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएगी। यह सेवा अगले तीन-चार माह में नई रैक आने के बाद शुरू होने की संभावना है।
बिहार में रेलवे परियोजनाओं के लिए 95,566 करोड़ रुपये
रेल मंत्री ने बताया कि बिहार में रेलवे के विकास के लिए 95,566 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएँ चल रही हैं। इनमें रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास और रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण शामिल है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 4,553 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस परियोजना का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
बिहार में रेलवे ट्रैक का विस्तार और विद्युतीकरण
रेल मंत्री ने बताया कि 2014 के बाद बिहार में 1,832 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण किया गया, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। बिहार समेत पूरे देश में संपूर्ण रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिहार में नई रेल लाइनों का विस्तार किया जाएगा और इस पर कार्य जारी है।
अन्य नेताओं ने भी किया संबोधित
सभा को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, सुनील कुमार, विधायक विनय बिहारी, विधान पार्षद भीष्म सहनी, पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, बीरवल यादव, दीपेंद्र सर्राफ, संजय पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा और रालोजपा जिलाध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने भी संबोधित किया।
मंच पर कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
मंच पर विधायक भागीरथी देवी, रश्मि वर्मा, प्रमोद सिंहा, पूर्व विधायक राजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
आयोजन का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विधायक उमाकांत सिंह ने किया।