बेतिया। अवधेश कुमार शर्मा।
नरकटियागंज।पश्चिम चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य कुमार सुमन के निर्देश पर बेतिया पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में लौरिया थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 68.4 लीटर विदेशी शराब ज़ब्त की है।

पुलिस का कहना है कि तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार भी ज़ब्त की गयी है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों की पहचान मिथिले़श यादव व मन्नु चौहान के रूप में की गयी है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने हनुमान चौक के पास बगहा की ओर से आ रही पंजाब नंबर PB 65 AD 8200 कार को रोका। तलाशी के दौरान उसमें 380 पीस 8 पीएम ट्रेटा पैक बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा निवासी मिथिलेश यादव (21 वर्ष), पिता विजय शंकर यादव, और मनु चौहान (18 वर्ष), पिता मुकेश चौहान के रूप में हुई है।

लौरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस लगातार शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है, ताकि अवैध कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।