Bettiah | अवधेश शर्मा|
विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि : जिला पदाधिकारी-
पश्चिमी चम्पारण के प्रखंड योगापट्टी स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परसा रिफ्यूजी कॉलोनी के विशिष्ट शिक्षक लालबाबु प्रसाद को बच्चियों से अभद्र व्यवहार और दुर्व्यवहार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
अभिभावकों का आक्रोश, स्कूल में हंगामा–
सोमवार पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुँचे और जमकर विरोध जताया। उनका आरोप था कि शिक्षक बच्चियों से छेड़छाड़, अश्लील बातें और मारपीट करते हैं। बच्चियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश भी की गई। कुछ बच्चियों के घायल होने की शिकायत भी अभिभावकों ने दर्ज कराई।
जांच में आरोप सही पाए गए, शिक्षक निलंबित–
जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रपत्र-क गठित कर दिया गया है।
पुलिस कार्रवाई जारी–
ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
प्रशासन का संदेश : बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि–
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। विद्यालय परिसर में इस तरह की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Bettiah| Teacher Suspended on Charges of Misconduct with Girls, Departmental Action to be Taken Under Form-क