पश्चिम चम्पारण के शिकारपुर थाना क्षेत्र की घटना
रिपोर्ट: अवधेश कुमार शर्मा।
10 लाख की फिरौती की मांग के बाद हत्या, मां का रो-रोकर बुरा हाल
पश्चिम चम्पारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित मल्दहिया गांव के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर इम्तियाज अली की हत्या कर दी गयी है। शनिवार को अपहरण के बाद फिरौती मांगी गई थी। अब उसकी हत्या की सूचना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। इम्तियाज का शव बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास मिला है।
स्कूल जाने की बात कहकर निकला था घर से
इम्तियाज की मां मिसरुन खातून ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि उसका बेटा शनिवार को सुबह घर से मटियरिया विद्यालय टीसी निकालने की बात कहकर निकला था। लेकिन दोपहर 2:35 बजे उसके ही मोबाइल से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि इम्तियाज का अपहरण कर लिया गया है।
अपहरणकर्ताओं की धमकी – “पुलिस को बताया तो हत्या कर देंगे”
फोन करने वाले ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी और धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए गए या पुलिस को सूचना दी गई, तो इम्तियाज को मार दिया जाएगा।
मां ने पुलिस पर किया भरोसा, पर उम्मीदें टूटीं
मिसरुन खातून ने डर के बावजूद शिकारपुर थाना में कांड दर्ज कराया। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पहले ही अपहरणकर्ता अपनी धमकी को सच कर बैठे। सूचना है कि इम्तियाज की हत्या कर दी गई है। हालांकि, शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा – काम चल रहा है
इस घटना के संबंध में शिकारपुर थानाध्यक्ष से 6:12 बजे संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच और कार्रवाई जारी है।
थानाध्यक्ष मोबाइल नंबर: 9431822388
गांव में ग़म और गुस्से का माहौल
मल्दहिया गांव में इस घटना से सन्नाटा है। परिजन और ग्रामीण गुस्से और शोक में हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस कार्रवाई करती, तो शायद इम्तियाज की जान बच सकती थी।
Body of the abducted minor student found; kidnappers had threatened to kill him if police were informed.