spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारबेतियाबेतिया पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को रुपये 3 लाख नगद के...

बेतिया पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को रुपये 3 लाख नगद के साथ किया गिरफ्तार

-

Bettiah| अवधेश कुमार शर्मा |

सूचना पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी-

बेतिया पुलिस के साइबर थाने ने प्राप्त सूचना के आधार पर 7 साइबर ठगों को 3 लाख रुपये नगद समेत गिरफ्तार किया है।

मनुआपुल थाना क्षेत्र के नजदीक चमनिया पुल पर पुलिस ने तेज गति से आ रही एक सेलेटिया रंग की डिजायर कार और एक दोपहिया हिरो डिल्कश वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान सभी 7 युवकों के पास से भारी मात्रा में साइबर ठगी की नगद राशि बरामद हुई।

गिरफ्तारी की कार्रवाई और पुलिस का नेतृत्व-

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य कुमार सुमन के निर्देशन में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना और मनुआपुल थाना के सहयोग से यह कार्रवाई की गयी। आरोपित साइबर अपराधी मुख्य सड़क पर नवलपुर जा रहे थे, जहां पुलिस ने गाड़ियों और आरोपितों की जांच की।

साइबर ठगी का तरीका और गिरोह का तारतम्य-

पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे भारत के विभिन्न राज्यों से साइबर ठगी करते हैं। ठगी की गई रकम को विभिन्न बैंकों के एटीएम से निकालकर सीएसपी संचालक को देते हैं। सीएसपी संचालक इन पैसों को ग्राहकों को नगद रूप में उपलब्ध कराता है। बदले में ग्राहक उनके बैंक खाते में यूपीआई के माध्यम से रकम डालते हैं। इसके बाद सीएसपी संचालक अपने सहयोगी साइबर अपराधियों के खातों में कमीशन काटकर बाकी राशि ट्रांसफर कर देता है।

गिरफ़्तारी और बरामद सामान-

पुलिस ने कुल 7 अपराधियों को 3 लाख रुपये नगद, 8 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड, 1 चार पहिया वाहन और 1 दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में बेतिया साइबर थाना ने कांड संख्या 42/25, दिनांक 31-08-2025 दर्ज किया है। अभी भी एक आरोपी आदर्श कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम एवं क्षेत्र-

  • आदर्श कुमार, पिता धनालाल प्रसाद, पकड़िहा, थाना शनिचरी, बेतिया
  • प्रमोद कुमार, पिता स्व. चन्द्रदेव साह, सिसवा, थाना चौतरवा, जिला बगहा
  • इमरान हुसैन, पिता मो. साबिर, पटखौलि, थाना भौरोगंज, बगहा
  • अबसार आलम, पिता औरंगजेब आलम, तेलपुर, थाना लौरिया, बेतिया
  • अरशद अंसारी, पिता रहमतउ Ullाह अंसारी, भोलापुर खरहत, थाना भौरोगंज, बगहा
  • परवेज आलम, पिता मो. फिरोज, तेलपुर, थाना लौरिया, बेतिया
  • मो. कासिम, पिता अताउल्लाह, मील बहुअरी, थाना रामनगर, बगहा

सावधानियां और शिकायत कैसे करें-

यदि कोई व्यक्ति भी वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो, तो तुरंत 1930 डायल कर सकते हैं। साइबर अपराध की शिकायत सरकार के आधिकारिक पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराई जा सकती है या निकटतम थाना और बेतिया साइबर थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

यह कार्रवाई साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जांच और गिरफ्तारी को दर्शाती है, ताकि साइबर ठगी को प्रभावी रूप से रोका जा सके।

Bettiah | Police Arrests 7 Cybercriminals with Cash of ₹ 3 Lakh

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts