Bettiah | हृदयानंद सिंह यादव|
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत पश्चिम चंपारण जिले के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक चले नामांकन कार्य के बाद अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच संपन्न कर ली गयी है। स्क्रूटनी के बाद 25 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गये।
102 ने किया नामांकन, 77 के पर्चे वैध पाए गए–
जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति (संख्या-04, दिनांक 21 अक्टूबर 2025) के अनुसार जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 102 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें से 77 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, जबकि 25 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त कर दिए गए।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वैध अभ्यर्थियों की संख्या-
- वाल्मीकिनगर: 7
- रामनगर (अनु.जा.): 8
- नरकटियागंज: 14
- बगहा: 7
- लौरिया: 6
- नौतन: 11
- चनपटिया: 6
- बेतिया: 6
- सिकटा: 12
इस प्रकार, कुल 102 नामांकनों में से 77 नामांकन वैध घोषित किए गए हैं।
डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने दी जानकारी–
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया –
“वैध अभ्यर्थियों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी हैं।”
स्रोत:
जिला जनसंपर्क कार्यालय, पश्चिम चंपारण, बेतिया — प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04, दिनांक 21.10.2025.
Bettiah Nomination process complete in West Champaran 102 filed papers from 9 assembly constituencies, 25 nominations rejected












