spot_img
Saturday, July 12, 2025
Homeबिहारबेतियानरकटियागंज नगर पकिषद में कथित भ्रषटाचार व अनियमितता में सुधार नहीं तो...

नरकटियागंज नगर पकिषद में कथित भ्रषटाचार व अनियमितता में सुधार नहीं तो निकलेगा अर्थी जुलूस

-

Bettiah| Narkatiaganj| अवधेश शर्मा|


बैठक में उठे नगर परिषद के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के मुद्दे

नरकटियागंज नगर परिषद में कथित भ्रष्टाचार को लेकर लोग आंदोलन की तैयारी में है। शहरी एवं ग्रामीण विकास मंचल ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर सभी मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता के सहयोग से नगर परिषद का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा

शहर के कावेरी कॉम्प्लेक्स के सभागार में रविवार को इसको लेकर शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिलेश राज ने की, जबकि संचालन सागर श्रीवास्तव ने किया। बैठक में नगर परिषद के विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर गहरी चिंता जताई गयी।


अधूरे काम का पूरा भुगतान, फिर भी कोई जवाबदेही नहीं

मंच ने बताया कि नल-जल योजना के काम अब तक अधूरे हैं, फिर भी ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया है।
वार्ड 1, 9, 19, 20, 22, और 23 में सड़क और नाली निर्माण में भी भारी गड़बड़ी पाई गयी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।


निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं, पारदर्शिता पर सवाल

सड़क निर्माण के दौरान कार्य स्थल पर प्राक्कलन (अनुमानित लागत) बोर्ड नहीं लगाए गए, जो पारदर्शिता की कमी और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। मंच ने मांग की कि हर निर्माण स्थल पर लागत की जानकारी वाला बोर्ड लगाना अनिवार्य किया जाए।


गलत कार्य उजागर होने के बावजूद कोई सजा नहीं

गलत निर्माण कार्य उजागर होने के बावजूद ठेकेदार और कनिष्ठ अभियंता पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।


फर्जी नियुक्ति और भेदभाव की भी शिकायतें

मंच ने यह भी बताया कि गंडक विभाग का एक लिपिक वर्षों से फर्जी प्रतिनियुक्ति पर नगर परिषद में कार्यरत है, फिर भी उसे नहीं हटाया गया।
इसके अलावा वार्ड 7, कोल्ड स्टोरेज के पीछे स्थित महादलित बस्ती में आज तक सड़क और नाली का निर्माण नहीं कराया गया, जिसे मंच ने भेदभावपूर्ण और अन्यायपूर्ण बताया।


कचरा वाहन और रजिस्टर में गड़बड़ी की मांग उठी

नगर परिषद द्वारा कचरा उठाव वाहन की खरीद-बिक्री को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। यह मामला विधानसभा तक गया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
साथ ही नगर परिषद के यीशु रजिस्टर में खाली पन्ने छोड़ने की बात सामने आई, जिसे मंच ने जांच कर जब्त करने की मांग की है।


एक हफ्ते में कार्रवाई नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

मंच के सचिव अफरोज आलम ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अंदर इन सभी मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता के सहयोग से नगर परिषद का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह नगर प्रशासन की होगी।


बैठक में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

बैठक में पूर्व सभापति सुनील कुमारपूर्व प्रमुख रीना देवीशेखर गुप्ताकिशोरी जयसवालललन कुमारराजेश कुमारविक्रम ठाकुररंजन कुमारअधिवक्ता अबुलैश अंसारीअमित दुबेकृष्णा पांडेयजावेद आलमचंद किशोर पासवानराकेश पंडितशेषनाथ यादवपरवेज अहमद सहित कई समाजसेवी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Bettiah | Narkatiaganj | Call for Action Against Corruption in Nagar Parishad: Protest March Planned if Demands Not Met

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts