बेतिया| अवधेश शर्मा|
चालक ने छलांग लगाकर बचायी जान
नरकटियागंज-बलथर मुख्य सड़क पर सोमवार की रात सियरही गांव के पास अचानक एक स्कॉर्पियो में आग लग गई। स्कॉर्पियो के चालक मोहम्मद जुम्मन मियां (निवासी – सोनासती मोहम्मदपुर टोला) उस वक्त मरजदवा से सवारी छोड़कर लौट रहे थे।
वाहन अचानक धुआं छोड़ने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। खतरा भांपते ही जुम्मन मियां ने तुरंत गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
गाड़ी जलकर खाक, सड़क पर जाम
गांव के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। लेकिन दमकल दल के पहुंचने से पहले ही स्कॉर्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि वाहन का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के कारण सड़क पर लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही।
हादसे की वजह पर संशय–
आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई हो सकती है।
ग्रामीणों की मांग – वाहनों की नियमित जांच हो–
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में चल रहे वाहनों की नियमित तकनीकी जांच हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
चालक जुम्मन मियां का कहना है कि “गाड़ी तो खत्म हो गई लेकिन जान बच गयी, यही सबसे बड़ी राहत है।”
Bettiah |Moving Scorpio Catches Fire on Narkatiaganj–Balther Road, Driver’s Presence of Mind Prevents Major Accident. Fire Breaks Out in Moving Scorpio, Driver Jumps Out to Save His Life