spot_img
Monday, October 13, 2025
Homeबिहारबेतियामझौलिया के जौकटिया में मंच पर पिस्टल लहराने का आरोपित सेराज आलम...

मझौलिया के जौकटिया में मंच पर पिस्टल लहराने का आरोपित सेराज आलम 24 घंटे में गिरफ्तार

-

Bettiah|हृदयानंद सिंह यादव।

इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो से खुला मामला-

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में पिस्टल लहराने के आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान जौकटिया निवासी मो. शहरोज उर्फ सेराज आलम के रूप में की गयी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पिस्टल भी बरामद की है।

बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान डांसर के साथ मंच पर नाचते हुए पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई शुरू की।

12 अगस्त की रात बनी उपद्रव की वजह-

जानकारी के अनुसार, 12 अगस्त की देर रात जौकटिया गांव में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान गांव का ही 21 वर्षीय युवक शहरोज उर्फ सेराज आलम मंच पर पहुंच गया। वहीं, उसने डांसर के साथ नाचते हुए पिस्टल निकालकर लहराना शुरू कर दिया।

उपस्थित दर्शकों में से किसी ने यह घटना मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश और इलाके में सनसनी फैल गयी।

FIR दर्ज, पुलिस की सख्त कार्रवाई-

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के अगले ही दिन, 13 अगस्त को मझौलिया थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की पहचान की और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1)(a)/25(9) के तहत मामला दर्ज किया।


इसके बाद सूचना पर पुलिस टीम ने जौकटिया गांव में छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक रिवॉल्वर भी बरामद हुई।

पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई-

इस गिरफ्तारी अभियान में मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के साथ एसआई संजय चौधरी, जब्बार हुसैन और पुरुषोत्तम पांडेय की टीम शामिल रही।

जांच के दायरे में हथियार की वैधता-

SDPO विवेक दीप ने बताया

“अभियुक्त से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद रिवॉल्वर लाइसेंसी है या अवैध। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार आरोपी तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं।”

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts