spot_img
Monday, January 12, 2026
Homeबिहारबेतियामाँ कालीधाम विवाह सेवा समिति 14 मार्च को आयोजित करेगी 22वां सामूहिक...

माँ कालीधाम विवाह सेवा समिति 14 मार्च को आयोजित करेगी 22वां सामूहिक विवाह समारोह

-

Bettiah| देश वाणी | अवधेश कुमार शर्मा|


सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय माँ कालीधाम विवाह सेवा समिति की वार्षिक बैठक मंगलवार को कालीबाग स्थित परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विजय वर्णवाल ने की, जबकि संचालन सचिव विजय रंजन ठाकुर ने किया।


22वें सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथि निर्धारित-

सचिव विजय रंजन ठाकुर ने जानकारी दी कि इस वर्ष समिति द्वारा आयोजित 22वां सामूहिक विवाह समारोह शनिवार, 14 मार्च 2026 को कालीधाम मंदिर परिसर, बेतिया में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में गरीब परिवारों की 12 कन्याओं का विवाह जनसहयोग से संपन्न कराया जाएगा।


पंजीकरण प्रक्रिया 1 दिसम्बर से प्रारंभ-

कार्यक्रम हेतु आवेदन-पत्र 1 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक लाभार्थी आवेदन फार्म होटल स्वराज (सोवाबाबु चौक, बेतिया) तथा शिव शक्ति वस्त्रालय (कालीबाग, बेतिया) से प्राप्त कर सकते हैं।
भरे हुए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2026 तय की गई है। प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद 12 कन्याओं का चयन किया जाएगा तथा उनके विवाह का संपूर्ण खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा।


2005 से निरंतर जारी है परंपरा-

माँ कालीधाम विवाह सेवा समिति वर्ष 2005 से प्रतिवर्ष यह सामाजिक पहल सफलतापूर्वक आयोजित करती आ रही है। संस्था का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग प्रदान करना है।


बैठक में कई पदाधिकारी रहे उपस्थित-

बैठक में कोषाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, सक्रिय सदस्य छठ्ठु शर्मा, संतोष कुमार, मनोज कुमार, रवि सिंह, उदय कुमार, मन्ना मिश्र, संजय आर्य, दिगम्बर प्रसाद, भन्टु पटेल, एवं विक्की कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।


कन्यादान हेतु समिति से संपर्क आमंत्रित-

सचिव विजय रंजन ठाकुर ने बताया कि जो भी दंपत्ति इस आयोजन में कन्यादान करने की इच्छा रखते हैं, वे समिति से मोबाइल नंबर 9852936075 पर संपर्क कर सकते हैं।


Bettiah | Maa Kalidham Marriage Service Committee will organize the 22nd mass wedding ceremony on March 14

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts