पुलिस ने अज्ञात स्कूल बस के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बेतिया: बेतिया पुलिस अंतर्गत कंगली थाना क्षेत्र के कठिया-मठिया स्थित महतो टोला में स्कूल बस की ठोकर से एक महिला की मौत हो गयी। बस छोड़ चालक फ़रार हो गया। बस पर स्कूल का नाम अंकित रहता है। तब भी पुलिस ने घटना के चार दिन बाद अज्ञात स्कूल बस के विरुद्ध कांड दर्ज किया है।
पुलिस कर रही है जांच
कंगली थानाध्यक्ष मोहम्मद लाड़ले ने बताया कि मृतका के पति लाल बाबू प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात बस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
घटना का विवरण
03 मार्च 2025 को कठिया-मठिया में स्कूल बस की चपेट में आने से तारा देवी (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्वी चंपारण जिले के भेलाही स्थित एनजीएम पब्लिक स्कूल की बस का पीछा किया और सिकटा पंचायत के धर्मपुर गांव के पास उसे रोक लिया।
चालक बस छोड़कर हुआ फरार
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए बस चालक स्कूली बच्चों को बस में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। हालांकि, उसकी पहचान कर ली गई है।
बस पुलिस की अभिरक्षा में
कंगली पुलिस ने बस को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषी चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।