spot_img
Wednesday, May 7, 2025
spot_img
HomeBreaking5 से 15 मई तक पश्चिमी चम्पारण के प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों...

5 से 15 मई तक पश्चिमी चम्पारण के प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों की पहचान, जानिए शिविर की तारीख

-


राजदेवढ़ी परिसर में शिविर का उद्घाटन

बेतिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजदेवढ़ी परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष पहचान और परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष आनंद नंदन सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने पूर्वी करगहिया के निरंजन कुमार का प्रमाण पत्र जारी कर शिविर की शुरुआत की।


सुप्रीम कोर्ट समिति के निर्देश पर हो रहा आयोजन

यह शिविर किशोर न्याय अनुश्रवण समिति, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देश पर आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें प्रमाणित करना, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।


जिलेभर में 5 से 15 मई तक लगेंगे शिविर

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगता प्रमाणन शिविर प्रखंडवार रोस्टर के अनुसार आयोजित होंगे:

  • 5 मई: बेतिया, मझौलिया
  • 7 मई: मधुबनी, पिपरासी
  • 8 मई: बगहा, हरनाटांड
  • 9 मई: रामनगर, लौरिया
  • 10 मई: भितहां, ठकराहां
  • 13 मई: गौनाहा, नरकटियागंज
  • 14 मई: सिकटा, मैनाटांड, चनपटिया
  • 15 मई: नौतन, बैरिया, योगापट्टी

अंतिम मेडिकल जांच 17 मई को

इन शिविरों से रेफर किए गए बच्चों की अंतिम जांच 17 मई को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी), कवीवर नेपाली पथ, रेडक्रॉस परिसर, बेतिया में मेडिकल बोर्ड द्वारा की जाएगी।


सभी विभागों को दिया गया सहयोग का निर्देश

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, आईसीडीएस पदाधिकारी और अन्य विभागों को शिविर में सहयोग देने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विकास मित्र और जन प्रतिनिधियों को भी सहयोग करने को कहा गया है।


कार्यक्रम की निगरानी जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर रहा

अमरेंद्र कुमार राज, सचिव, अपर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि वे इस अभियान की निगरानी कर रहे हैं और सभी दिव्यांग बच्चों का प्रमाणन सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।


कई पदाधिकारी रहे मौजूद

समारोह में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुणाल गौरव, समन्वयक समेकित शिक्षा जावेद अख्तर सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Identification of Children with Disabilities in West Champaran Blocks from May 5 to 15 — Check Full Camp Schedule

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts