Bettiah | हृदयानंद सिंह यादव|
लंबे समय से फरार रहने के बाद गिरफ्तारी-
पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) रजनीकांत प्रवीन ने स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। निगरानी न्यायालय से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद प्रवीन ने समर्पण किया, जिसके बाद SVU की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जांच में करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति का पता–
जांच में सामने आया कि रजनीकांत प्रवीन और उनकी पत्नी के नाम पर 17 प्लॉट की रजिस्ट्री है, जिनकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, बेतिया स्थित उनके घर से 54 लाख 62 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
मधुबनी के मकान से 3 करोड़ रुपये की बरामदगी-
निगरानी विभाग की जांच में मधुबनी जिले के एक किराये के मकान से करीब 3 करोड़ रुपये नकद मिले। वहीं, प्रारंभिक जांच में यह साबित हुआ कि प्रवीन के पास 3 करोड़ 55 लाख रुपये से अधिक की अघोषित परिसंपत्तियां हैं।
गहने, बैंक खाता और निवेश पर भी निगरानी–
निगरानी टीम प्रवीन और उनकी पत्नी की संपत्तियों के साथ-साथ सोने-चांदी के आभूषण, बैंक खातों और अन्य निवेश से संबंधित दस्तावेज भी खंगाल रही है।
2005 से घिरते आए हैं आरोपों में–
जानकारी के अनुसार, रजनीकांत प्रवीन पर 2005 में सेवा में शामिल होने के बाद से ही भ्रष्टाचार व घोटालों के आरोप लगते रहे हैं। शिक्षा विभाग में पदस्थापन के दौरान भी उन पर कई गंभीर शिकायतें दर्ज हुईं।
चार्जशीट दायर होने की तैयारी–
स्पेशल विजिलेंस यूनिट का कहना है कि प्रवीन के खिलाफ जुटाए गए सबूत काफी मजबूत हैं, और जल्द ही उनके खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Bettiah | Former DEO of west Champaran, Rajnikant Praveen Surrenders; Crores Worth of Assets Unearthe.