बेतिया | हृदयानंद सिंह यादव।
लोगों की आस्था जुड़ी है बांसी धाम से
बांसी धाम क्षेत्र लोगों की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ और स्नान करने आते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने बुधवार को बांसी धाम पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया।
गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य जैसे—नदी की सफाई, पेभर ब्लॉक बिछाना, शौचालय निर्माण और पेयजल की व्यवस्था—तेज़ गति से और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कार्य वर्षा ऋतु से पहले पूरे होने चाहिए, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।
नदी की सफाई पर विशेष ज़ोर
जिलाधिकारी ने कहा कि नदी की सफाई कार्य अच्छे से कराया जाए, क्योंकि श्रद्धालु यहां डुबकी लगाने आते हैं। किसी प्रकार की गंदगी या अव्यवस्था उनकी आस्था को ठेस पहुंचा सकती है।
सतत निगरानी के निर्देश
जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी, मधुबनी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की सतत निगरानी करें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी प्रकार की प्रशासनिक समस्या उत्पन्न हो तो आपसी समन्वय से उसका समाधान करें।
लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग हो रही पूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि बांसी धाम के जीर्णोद्धार की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसे देखते हुए जिला परिषद और मनरेगा के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।
शिलान्यास हुआ था 5 अप्रैल को
उल्लेखनीय है कि विगत 5 अप्रैल 2025 को जिलाधिकारी श्री राय ने बांसी घाट के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बगहा श्री सुशांत कुमार सरोज, जिला परिषद अध्यक्ष बेतिया श्री निर्भय कुमार महतो, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार