Bettiah | हृदयानंद सिंह यादव|
खाद में धांधली करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: प्रशासन-
बेतिया में किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, इसके लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी या मनमाने दाम वसूलने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वाले किसी भी व्यापारी या सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
इसी कड़ी में, मैनाटांड़ के गौरीशंकर खाद भंडार के मालिक, हरेंद्र राम के खिलाफ इनरवा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
यह मामला तब सामने आया जब 17 अगस्त को झझरी गांव में लगभग 200 किसानों ने सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि गौरीशंकर खाद भंडार के मालिक ने 16 अगस्त की रात 8 बजे तक तय दाम से ज्यादा में खाद बेची।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने तुरंत अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया। जांच के दौरान, अधिकारियों ने पाया कि दुकान में खाद के स्टॉक और बिक्री का सही हिसाब नहीं था। इसके अलावा, दुकान के बाहर कोई बोर्ड या रेट लिस्ट भी नहीं लगी थी। इससे साफ पता चला कि दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहा था।
जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर, नोडल कृषि समन्वयक ने गौरीशंकर खाद भंडार के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के साथ कोई भी धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी साफ किया कि खाद की बिक्री में पारदर्शिता लाना प्रशासन की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जो भी किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
Bettiah | Case Filed Against Fertiliser Store in Mainatand for Fraud; DM Says Farmers Will Not Be Harassed