spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीविश्व हिन्दू परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर धर्मांतरण रोकने और...

विश्व हिन्दू परिषद के 61वें स्थापना दिवस पर धर्मांतरण रोकने और एकजुट रहने पर जोर

-

रक्सौल। अनिल कुमार।


इनरवा बेलदरवा में हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण और पदाधिकारी हुए शामिल

पूर्वी चम्पारण में आदापुर प्रखंड क्षेत्र की सिरिसिया कला पंचायत स्थित इनरवा बेलदरवा गांव में मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संत कुमार ने की, जहां बड़ी संख्या में परिषद पदाधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।


धर्मांतरण रोकने के लिए सजग और एकजुट रहने पर जोर

समारोह को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री नवलकिशोर गुप्ता ने कहा कि देशभर में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की गतिविधियाँ चल रही हैं। इसे रोकने के लिए प्रत्येक सनातनी का सचेत और संगठित होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि समाज का हर वर्ग जागरूक हो जाए तो ऐसे प्रयास स्वतः ही निष्फल हो जाएंगे।


परिषद के उद्देश्य और कार्यों पर प्रकाश

जिला संयोजक रोहन गुप्ता ने परिषद की गतिविधियों और उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि संगठन का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना और उसे सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु प्रेरित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि परिषद घर-घर और गाँव-गाँव जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य निरंतर कर रही है।


एकजुटता से ही मिटेंगी कुरीतियाँ और चुनौतियाँ

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में सनातनी समाज को संगठित और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। संगठन की एकजुटता से ही समाज में व्याप्त कुरीतियों तथा चुनौतियों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सकता है।


अधिकारियों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में विशेष रूप से ललित नारायण प्रसाद, मोहन राम, वचन साह, नरेंद्र राम, सिंहासन प्रसाद, जगदीश चौरसिया, राजदेव प्रसाद, नरेश ठाकुर, हरिमोहन प्रसाद, जगीलाल साह, आदित्य कुमार, अमित कुमार पटेल, श्रीनारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार, रामप्रवेश राम और रवि कुमार यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


राष्ट्रभक्ति गीतों और जयघोष के साथ हुआ समापन

समारोह का समापन राष्ट्रभक्ति गीतों और परिषद के जयघोष के साथ किया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन को समाजिक जागरूकता का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।


📸 फोटो विवरण – विश्व हिन्दू परिषद का 61वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।


Motihari |Raxaul |On Its 61st Foundation Day, Vishwa Hindu Parishad Emphasizes Preventing Conversions and Staying United

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts