Motihari | Dhaka|
मिली सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई–
पचपकड़ी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर एक गन मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव के बीचोंबीच घर के अंदर अवैध हथियार निर्माण और मरम्मत कार्य चल रहा है। यही नहीं, वहां जाली दस्तावेज बनाने का धंधा भी खुलेआम किया जा रहा था।
अवैध कारोबार में संलिप्त दो सगे भाई गिरफ्तार-
छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रकाश साहनी और विकास साहनी नामक दो सगे भाइयों को मौके से गिरफ्तार किया। दोनों देवापुर पंचायत, वार्ड संख्या 15 के निवासी हैं और संयुक्त रूप से इस अवैध कारोबार को चला रहे थे।
हथियार और उपकरणों का जखीरा बरामद-
पुलिस ने फैक्ट्री से कई अहम सामान बरामद किए, जिनमें शामिल हैं –
- एक राइफल का बैरल और एक कट्टा का बैरल
- एक राइफल का बट
- लोहे का शिकंजा मशीन, कटर मशीन और आयरिश मशीन
- हथियार मरम्मत के उपकरण (छेनी-हथौड़ी आदि)
- आधार कार्ड, फिंगरप्रिंट मशीन और मोहर
इन उपकरणों से साफ है कि आरोपी लंबे समय से संगठित ढंग से अवैध गतिविधियां चला रहे थे।
जांच में सामने आ सकते हैं और बड़े खुलासे-
थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों भाइयों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि –
- तैयार किए गए हथियार किन लोगों तक पहुंचाए जाते थे,
- और जाली दस्तावेज का इस्तेमाल किन जगहों पर किया जा रहा था।
साथ ही, पुलिस को शक है कि इस पूरे नेटवर्क में अन्य सहयोगियों की भी संलिप्तता हो सकती है।
यह कार्रवाई इलाके में अवैध हथियार व जाली दस्तावेज कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Motihari | Dhaka| Two Brothers arrested Running Gun Factory at Home in Devapur, under pachpakadi PS, Large Quantity of Equipment and Arms Under Construction Seized