शनिवार सुबह हुआ भीषण हादसा
बिहार की राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। शाहजहांपुर के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे-4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर में 10 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक से जोरदार भिड़ंत, मौके पर चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे ट्रक ने तेज रफ्तार में ऑटो को टक्कर मार दी। इस धमाके जैसी टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयावह था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 ने गंभीर चोटों के चलते अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों में अधिकतर महिलाएं शामिल
हादसे में जान गंवाने वालों में कुल 10 लोग शामिल हैं, जिनमें 8 महिलाएं, एक पुरुष और ऑटो चालक चंदन कुमार (30) भी शामिल हैं। मृतकों की पहचान गंगा देवी (50), संजू देवी (60), दीपिका पासवान (35), कुसुम देवी (48), कंचन पांडे, बबीता देवी, रेणु देवी और उदेशा देवी के रूप में हुई है।
गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी यात्री
ऑटो में सवार लोग हिलसा के मलावा गांव से गंगा स्नान करने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। चश्मदीदों के मुताबिक, ट्रक ने इतनी तेज टक्कर मारी कि कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घायलों की हालत नाजुक, पटना PMCH में इलाज जारी
दनियावां थाना अध्यक्ष के अनुसार, हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।
सीमेंट फैक्ट्री से जुड़ा ट्रक, हादसे के बाद भागा चालक
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा सीमेंट फैक्ट्री के पास हुआ था और ट्रक उसी फैक्ट्री का था। टक्कर के बाद ट्रक सीधे फैक्ट्री परिसर में घुस गया और चालक फरार हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सड़क पर बिखरी लाशों को देखकर परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे। कोई अपने प्रियजन का चेहरा पकड़कर विलाप कर रहा था, तो कोई सीना पीट-पीटकर बेहोश हो रहा था।
टक्कर से सड़क पर फैला खून
तेज टक्कर के कारण ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून बहने लगा। कई शव सड़क किनारे पड़े मिले, जिन्हें देखकर लोगों का दिल दहल गया।
यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर करता है।
Patna | Road Accident: 10 Dead in Truck-Auto Collision, Several Injured