पटना से जितेन्द्र कुमार सिन्हा।
पाटलिपुत्र आईटीआई को इंडस्ट्रियल विजिट और प्लेसमेंट में सहयोग देने का हिरो साइकिल का वादा-
पटना, 15 अगस्त, 2025: बिहटा में महिला बाल युवा केंद्र, कोरहर और पाटलिपुत्र आईटीआई ने मिलकर 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस समारोह में देशभक्ति, सामाजिक समानता और तकनीकी प्रगति पर विशेष जोर दिया गया।
ध्वजारोहण और प्रेरक संबोधन-
कार्यक्रम का शुभारंभ हीरो साइकिल के प्रोडक्शन मैनेजर, हीरा लाल वर्मा, द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। राष्ट्रीय ध्वज फहराते ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
अपने संबोधन में श्री वर्मा ने कहा-
“हर नागरिक को बिना किसी भेदभाव के उसके मूल अधिकार मिलने चाहिए और समाज के साथ-साथ कार्यस्थल पर भी समानता और न्याय सबसे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और कौशल के साथ अपने-अपने तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने की सलाह दी।
उन्होंने छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए संस्थान को इंडस्ट्रियल विजिट और प्लेसमेंट में सहयोग देने का वादा भी किया।
तकनीक का सही उपयोग और ग्रामीण विकास
संगठन के सचिव, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, ने डिजिटल युग की चुनौतियों पर बात करते हुए बताया कि तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे मोबाइल और इंटरनेट को सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि शिक्षा और रचनात्मक कार्यों में भी उपयोग करें ताकि तकनीक बोझ न बनकर सहायक बने।
हीरो साइकिल के इंजीनियर, मोहन ठाकुर, ने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के सर्वांगीण विकास में महिला बाल युवा केंद्र की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थान शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण देने के अलावा सामाजिक समानता और जागरूकता भी फैलाते हैं।
छात्रों का योगदान और समापन-
इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन सूरज कुमार और तेज कुमार ने किया। सलोनी कुमारी, रूबी कुमारी, सोनू कुमार, मुंचून कुमारी, अर्चना कुमारी और बलराज चौहान जैसे कई छात्रों ने देशभक्ति गीतों और भाषणों के जरिए समारोह में और भी ऊर्जा भर दी।
समारोह का समापन राष्ट्रगान और “जय हिंद” के नारों के साथ हुआ। इस आयोजन ने सभी प्रतिभागियों में देश के प्रति समर्पण और जिम्मेदारी की नई भावना जगा दी।