spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारपटनापटना : पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा के पैर में...

पटना : पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा के पैर में गोली, गिरफ़्तार

-

SHABD,पटना, August 6,

पटना में कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा मुठभेड़ में घायल, भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली, अवैध हथियार व मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, PMCH में भर्ती।

 गिरफ़्तारी के बाद पुलिस उसे साथ लेकर फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव उसके अन्य साथी को पकड़ने जा रही थी। रास्ते में सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश करते हुए भागने लगा। जिसके बाद पुलिस को गोली चलानी पड़ी। जिससे वह घायल हो गया।

06 अगस्त, पटना (पटना, बिहार) :

 पटना, झारखंड और बंगाल सहित तीन राज्यों में दर्ज डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसे जहानाबाद से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए पटना लाया गया था।

पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात जहानाबाद से गिरफ्तार रौशन शर्मा से पूछताछ के दौरान कई गंभीर मामलों में उसकी संलिप्तता सामने आयी। उसकी निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोलियां बरामद की गयीं। इसके अलावा, पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया, जहां से अर्द्धनिर्मित हथियार और निर्माण सामग्री ज़ब्त की गयी।

भागने के प्रयास में मुठभेड़:

पूछताछ के क्रम में रौशन ने अपने एक साथी की जानकारी दी, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसे साथ लेकर फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव जा रही थी। रास्ते में लघुशंका का बहाना बनाकर रौशन ने मौके का फायदा उठाया और सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आत्मरक्षा में फायरिंग की गयी, जिससे रौशन के पैर में गोली लग गयी। घायल रौशन को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया।

पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और रौशन के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

बाइट – कार्तिकेय शर्मा, SSP पटना 

Caption :

पटना में कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा मुठभेड़ में घायल, भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली, अवैध हथियार व मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, PMCH में भर्ती।

Patna: Notorious criminal Roshan Sharma shot in leg during police encounter, arrested

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts