spot_img
Tuesday, October 14, 2025
Homeबिहारमोतिहारीनेपाल से टाटा सफारी पर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप...

नेपाल से टाटा सफारी पर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप ज़ब्त, वाहन जब्त, तस्कर फरार

-

Motihari | Raxaul| अनिल कुमार|

रक्सौल स्थित आबकारी विभाग ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाई जा रही नेपाली शराब की एक गंभीर साजिश का पर्दाफाश किया है।

कार्रवाई के दौरान विभाग ने भारी मात्रा में शराब और तस्करी में इस्तेमाल की गयी सफारी वाहन को जब्त किया, जबकि आरोपी तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।

सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

आबकारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने जानकारी दी कि उन्हें खास सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में नेपाली शराब भारत लाने की तैयारी है। सूचना मिलते ही एक टीम बनाई गई और लक्ष्मीपुर चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई।

भागते तस्कर की गाड़ी पकड़ाई-

जांच के दौरान एक सफारी गाड़ी पुलिस को देखकर तेजी से भाग निकली। पुलिस टीम ने भी तत्परता दिखाते हुए उस गाड़ी का पीछा किया और आमोदेही इलाके के पास उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। हालांकि, गाड़ी चला रहा तस्कर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

521 लीटर कस्तूरी शराब जब्त-

जब्त की गयी सफारी गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 521 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गई, जो कुल 1,770 बोतलों में पैक थी। शराब को वाहन के भीतर विशेष तरीके से छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस की नजरों से बचा जा सके।

शराब और वाहन कब्जे में, आगे की जांच जारी-

आबकारी इंस्पेक्टर ने बताया कि गाड़ी और शराब को कब्जे में ले लिया गया है। जांच जारी है कि यह गाड़ी किसकी है और तस्करी में और कौन लोग शामिल हैं। फरार तस्कर की पहचान कर उसके गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

सीमा पर तस्करी के बढ़ते खतरे पर चिंता-

शराब तस्करी की यह घटना एक बार फिर सीमा क्षेत्र में तस्कर गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों की तरफ इशारा करती है। आबकारी विभाग लगातार ऐसी तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रहा है और सीमा क्षेत्र पर पैनी नजर बनाए हुए है।

Sure! Here’s the provided Hindi heading translated into English:

.Motihari | Raxaul| Large Consignment of Liquor Being Smuggled in Tata Safari from Nepal Seized, Vehicle Confiscated, Smuggler Absconds.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts