SHABD,Patna, August 4,
पटना के फुलवारीशरीफ स्थित देवी स्थान मंदिर में श्रावणी पूजा के तहत 207वीं खप्पर पूजा का भव्य आयोजन किया गया। दो सौ वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के अंतर्गत पूजन कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा परिसर “जय माता दी” के जयघोष से गूंज उठा।
मंदिर के पुजारी द्वारा खप्पर में अग्नि लेकर परिक्रमा की परंपरा का निर्वहन करते हुए हजारों श्रद्धालु भी इस शोभायात्रा में शामिल हुए। हाथों में भाला, त्रिशूल, तलवार, लाठी जैसे पारंपरिक हथियार लिए भक्तों ने माता के जयकारों के साथ पूरे नगर का भ्रमण किया।
खप्पर पूजा की शुरुआत वर्ष 1818 में हुई थी। उस समय नगर में फैली महामारी से मुक्ति के लिए झमेली बाबा को देवी ने स्वप्न में पूजा-अर्चना कर अग्नि को खप्पर में लेकर नगर परिक्रमा करने का संकेत दिया था। इसके बाद से यह परंपरा हर वर्ष सावन में की जाती है।
इस धार्मिक आयोजन के दौरान जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खप्पर पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई थी।
Patna| 207th Khappar Puja Held in Phulwarisharif, Entire Area Resonates with Chants of ‘Jai Mata Di’