Motihari|Raxaul|अनिल कुमार|
भारत-नेपाल सीमा से सटे रक्सौल इलाके में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरैया थाना क्षेत्र से ₹15,000 इनामी और चर्चित स्मैक तस्कर सइदा खातून को प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। सइदा साल 2024 से फरार थी और पुलिस उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।पुलिस का कहना है कि सइदा अपने पति नइम के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्मैक तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रही थी।
सूचना पर सटीक कार्रवाई–
पुलिस को सूचना मिली कि सइदा खातून अपने इलाके में छुपी हुई है। इसी सूचना के आधार पर हरैया पुलिस ने जाल बिछाया और सउदा को गिरफ्तार कर लिया।
वह हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा वार्ड संख्या-1 कू निवासी है और उसके पति का नाम नइम मियां है। सइदा अपने पति के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में स्मैक तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रही थी।
संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश–
पुलिस के अनुसार, सइदा खातून और उसका पति क्षेत्र में स्मैक आपूर्ति के बड़े सिंडिकेट का संचालन कर रहे थे। इस जोड़े ने न सिर्फ स्थानीय स्तर पर बल्कि पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी को चरम पर पहुंचा दिया था, जिसके चलते दोनों पर कई मामले दर्ज हैं। महिला होने के बावजूद सइदा का नेटवर्क काफी सक्रिय और ताकतवर था।
पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सफलता–
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि सईदा खातून पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देती रही। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में चल रहे विशेष मादक विरोधी अभियान के तहत लगातार दबिश और निगरानी के बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। इस गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्र में नशे का कारोबार कमजोर हो सकता है।
आगे की कार्रवाई और नेटवर्क की तलाश–
पुलिस की मानें तो सीमावर्ती इलाकों में अब तक 200 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सइदा खातून के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही पूरे स्मैक तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
Motihari | Raxaul| Infamous Smuggling Kingpin Saida Khatoon, With A ₹15,000 Reward, Arrested