रक्सौल | अनिल कुमार |
बुकिंग क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप
रक्सौल रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच करते हुए सीबीआई ने मंगलवार शाम बड़ी कार्रवाई की। सीबीआई की विशेष टीम ने पार्सल कार्यालय में तैनात बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के तुरंत बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और यात्रियों एवं रेलवे कर्मचारियों के बीच सनसनी फैल गई।
व्यापारी ने की थी शिकायत-
स्थानीय व्यापारी की शिकायत पर सीबीआई की यह कार्रवाई हुई। व्यापारी का आरोप था कि पार्सल बुकिंग के प्रत्येक खेप पर क्लर्क द्वारा रिश्वत मांगी जाती है। व्यापारी के अनुसार, बिना पैसे दिए पार्सल की बुकिंग संभव नहीं थी। शिकायत की सत्यता जांचने के लिए सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की योजना बनाई और जैसे ही क्लर्क ने व्यापारी से 20 हजार रुपये लिए, टीम ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
कार्यालय सील, दस्तावेज जब्त-
गिरफ्तारी के तुरंत बाद पार्सल कार्यालय को सील कर वहां गहन तलाशी अभियान चलाया गया। सीबीआई ने कई दस्तावेज और रसीदें जब्त कर जांच आरंभ कर दी है। टीम बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि इस भ्रष्टाचार में शामिल अन्य कर्मचारियों या अधिकारियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सके।
रेलवे के आला अधिकारियों में हलचल-
इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों में भी बेचैनी फैल गई है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल स्टेशन प्रबंधन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है।
व्यापारियों ने सीबीआई कार्रवाई का किया स्वागत-
रक्सौल के व्यापारियों ने सीबीआई की तत्परता की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इससे भविष्य में रेलवे में भ्रष्टाचार कम होगा और पार्सल सेवाएं फिर से सामान्य तरीके से संचालित होंगी।
फ़ोटो: रक्सौल रेलवे स्टेशन पर रिश्वतखोरी के खुलासे के बाद सीबीआई द्वारा बुकिंग क्लर्क की गिरफ्तारी।
मुख्य बिंदु:
- पार्सल कार्यालय में रिश्वत लेते बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार
- व्यापारी की शिकायत पर सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
- कार्यालय सील, दस्तावेज जब्त
- अन्य कर्मचारियों पर भी जांच तेज
- व्यापारियों में खुशी, प्रबंधन में खलबली
Motihari | Raxaul| CBI Catches Raxaul Railway Parcel Booking Clerk Taking ₹20,000 Bribe