Motihari Latest news| निखिल विजय सिंह की रिपोर्ट|
18 जुलाई को भारत के माननीय प्रधानमंत्री का मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण और अन्य विशिष्ट अतिथिगण भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।
सुरक्षा एवं व्यवस्थापन की तैयारी-
जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। विधि व्यवस्था, यातायात संचालन और भीड़ प्रबंधन के लिए कई दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है।
प्रवेश व्यवस्था-
• गांधी मैदान में प्रवेश सुबह 5 बजे से शुरू होगा।
• आम व्यक्ति समाहरणालय के बगल से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले मार्ग से गेट नंबर 07 से 12 तक प्रवेश करेंगे।
• महिलाएं गेट नंबर 11 और 12 से प्रवेश करेंगी।
• पुरुष गेट नंबर 7, 8, 9, 10 से प्रवेश करेंगे।
• प्रवेश के लिए कुल 12 गेट बनाए गए हैं, जिनमें 01 से 05 गेट अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं।
• मीडिया और विशिष्ट व्यक्ति गेट नंबर 06 से प्रवेश करेंगे।
• गांधी मैदान में प्रवेश के समय कोई भी व्यक्ति मोबाइल के अतिरिक्त कोई सामान या पानी की बोतल नहीं ले जा सकेगा।
सुरक्षा व्यवस्था-
• प्रवेश के दौरान दो लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
• दोनों लेयर में डीएफएमडी उपकरण के माध्यम से पूरी जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
• पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मियों को आम जनता के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं।
• पुलिस एवं दंडाधिकारी सुबह 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे।
• यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए अधिकारी और जवान सुबह 4 बजे से तैनात होंगे।
यातायात और पार्किंग व्यवस्था-
• चीनी मिल के पास हवाई अड्डा मैदान, चीनी मिल परिसर, जिला स्कूल के मैदान और वेयरहाउस के पीछे की खाली जगह को पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है।
• इन स्थानों पर एसडीओ और एसडीपीओ रैंक के अधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे।
• सभी पार्किंग स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं, ताकि आवश्यक सूचना जन जन तक पहुँचाई जा सके।
• सभी पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु
• सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों को समझकर दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।
• व्यक्ति सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन के दौरान सतर्क एवं चौकन्ना रहेंगे।
• जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी जैसे नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि संयुक्त ब्रीफिंग में उपस्थित थे।
इस प्रकार, 18 जुलाई के प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक, सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
Motihari | Security Arrangements, Traffic, and Crowd Management for Prime Minister Modi’s Arrival in Motihari